ग्वालियर। शहर के प्रतिष्ठित राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया. यह छात्र एमएससी फाइनल सेमेस्टर के थे. इन छात्रों का आरोप है कि एमएससी अंतिम सेमेस्टर के अधिकांश रिजल्ट 25 नवंबर को घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन करीब 50 छात्रों के रिजल्ट रुके हुए हैं. जिन छात्रों की पीडीसी कंप्लीट हो चुकी है. वह 23 दिसंबर से शुरू हो रही पीएचडी की काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे.
एमएससी अंतिम वर्ष के कई ऐसे भी छात्र हैं, जिनके रिजल्ट रुके होने से वो पीएचड़ी की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जानबूझकर छात्रों के रिजल्ट रोके हुए हैं. ताकि वे अपने चहेते छात्रों को काउंसलिंग में शामिल कराकर पीएचडी में सिलेक्ट करवा सकें.
राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय से चार अन्य एग्रीकल्चर कॉलेज जुड़े हैं. एमएससी छात्रों में करीब 200 छात्र ऐसे हैं, जिनके रिजल्ट मामूली त्रुटि होने के कारण रोक दिए गए हैं. इस बार कोरोना संक्रमण काल के कारण एमएससी फाइनल ईयर की परीक्षा ऑनलाइन हुई थी और छात्रों ने अपनी पीडीएफ फाइल विश्वविद्यालय में भेजी थी.
छात्रों का यह भी कहना है एमएससी पास छात्रों के लिए हाल ही में एसएडीओ के पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन रिजल्ट रुके होने के कारण उस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए. वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कुछ रिजल्ट रुके हुए हैं, कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा. छात्र की पीएचडी की काउंसलिंग में शामिल हो सकें. इसकी पूरी कोशिश विद्यालय प्रबंधन कर रहा है.