ग्वालियर। जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो कैदी कोरोना काल में पैरोल पर जेल से बाहर गए और फरार हो गए. जिसकी शिकायत जेल प्रशासन ने संबंधित थाने में कैदी खिलाफ की है. वहीं पुलिस फरार अरोपियों के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस फरार कैदियों के रिश्तेदार और उसके अन्य स्थानों पर दबिश देकर तलाश कर रही है.
कैदियों को तलाश रही पुलिस
आपको बता दें कि आपराधिक मामले में फूलपुरा थाना बेहट निवासी मेवाराम गुर्जर जो सेंट्रल जेल में बंद था. उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. मेवाराम 31 जनवरी 2021 को वह पेरौल पर जेल से बाहर गया. वहीं दूसरा कैदी रामनिवास निवासी ग्राम सजौर को 29 जनवरी 2021 को पैरोल पर छोड़ा गया था. इसके बाद से ही दोनों कैदी नियमत समय तक वापस जेल नहीं लौटे. इसको लेकर जेल प्रशासन ने बहोड़पुर थाने में दोनों कैदियों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस को जांच के दौरान पैरोल पर गए दोनों कैदियों का सुराग नहीं मिला. ऐसे में बहोड़ापुर थाना पुलिस ने फरार कैदियों के खिलाफ धारा 224 के तहत और अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज किया है. वही पुलिस फरार कैदी मेवाराम और रामनिवास की तलाश में उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.