ग्वालियर। विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जीत के करीब पहुंच चुके हैं. 14 राउंड की मतगणना के बाद वह 16 हजार वोटों से आगे हैं. और आगे भी उनकी बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है.मतगणना के दौरान प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि कमलनाथ की जब सरकार थी उस दौरान उन्होंने ग्वालियर चंबल अंचल की जनता के साथ गद्दारी की थी. कमलनाथ एक प्राइवेट कंपनी थी, जो सब कुछ लूट के चली गई, और यही वजह है कि अबकी बार फिर जनता ने बीजेपी को चुना है. कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे थे. यह उनके सपने थे उनको दिन में ही सपने देखने की आदत है.