ग्वालियर। इस समय मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Pradyuman Singh Tomar statement on uma bharti in gwalior) के द्वारा शराबबंदी के बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है. पूर्व सीएम उमा भारती के द्वारा दिये गए शराब बंदी के बयान को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि निश्चित रूप से शराब बंदी के लिए जनमानस को माहौल बनाना होगा. सब लोग जब दारू बंद कर दें, तो निश्चित रूप से शराब बंदी हो जाएगी.
दिग्विजय सिंह को घेरा
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार उनके साथ है. यही वजह है कि सरकार ने शराब की दुकानें नहीं बढ़ाई है. सरकार नहीं चाहती कि लोग शराब पीकर मरें. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को समय दिए जाने के सवाल पर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar statement on digvijay singh) ने कहा कि जब प्रदेश में 15 महीने कमलनाथ सरकार रही थी, उस समय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लोगों की जन समस्याओं के निवारण के लिए कमलनाथ से समय मांगा था क्या.
उस दौरान लोगों को राशन नहीं मिल रहा था. उस समय बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा था. उस समय दिग्विजय सिंह कहां थे, लेकिन आज जो सत्ता नहीं है. लोगों को गुमराह करने के लिए यह नौटंकी रची जा रखी है.