ग्वालियर। कोरोना काल में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लगातार सक्रिय हैं. मंत्री जिले के हर सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जब मंत्री पवन सिंह तोमर मुरार जिला अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद दो डॉक्टर सोते नजर आए. उसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने डॉक्टर की क्लास ले डाली. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि लोग परेशान हो रहे हैं और तुम यहां पर सो रहे हो, बाहर लोग मर रहे हैं. ध्यान रखना तुम्हें मैं छोड़ूंगा नहीं.
मुरार जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे मंत्री
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि वह इस समय सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हैं. जब अस्पताल में पहुंचे तो लोगों ने शिकायत की कि जिला अस्पताल में दो दिन से काढ़ा नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं. इस पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नाराज हुए और वह वहां पहुंचे, जहां काढ़ा बंटता है.
देर रात औचक निरीक्षण करने शक्ति भवन पहुंचे ऊर्जा मंत्री
गहरी नींद में सो रहे थे डॉक्टर
जब मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह पता किया कि यह काढ़ा कहां मिलता है उसके बाद वह आयुष विभाग के दफ्तर पहुंचे. वहां नजारा कुछ अलग ही था. जब मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अंदर पहुंचे तो वहां दो डॉक्टर टेबल पर सिर रखकर गहरी नींद में सो रहे थे. इसे देखकर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नाराज हो गए. उन्होंने दोनों डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लोग बाहर मर रहे हैं और आप सो रहे हो. लोग आपको भगवान मानते हैं लेकिन यह नहीं कि आप लापरवाही करोगे.