ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 3:14 PM IST

दो दिन से बिजली कंपनी के दफ्तरों पर ताले लटके हुए थे और अधिकारियों को कार्यालय में जाने तक के लिए जगह नहीं मिली थी. कर्मचारियों का दावा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह हड़ताल जारी रखेंगे.

strike
हड़ताल

ग्वालियर। वेतन वृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से नाराज बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गई. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के डीए के भुगतान को तुरंत ही दिए जाने के आश्वासन के बाद हड़ताली बिजली कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

बिजली कंपनी के दफ्तरों पर लटके ताले
दो दिन से बिजली कंपनी के दफ्तरों पर ताले लटके हुए थे और अधिकारियों को कार्यालय में जाने तक के लिए जगह नहीं मिली थी. कर्मचारियों का दावा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह हड़ताल जारी रखेंगे. दीपावली जैसे महापर्व पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल ने वरिष्ठ अफसरों को परेशान करके रख दिया था क्योंकि बिजली के फाल्ट सुधारे जाने को लेकर संकट खड़ा हो गया था.

VIDEO: डेंगू को रोकने के लिए फॉगिंग मशीन लेकर सड़क पर उतरे ऊर्जा मंत्री, गली-गली जाकर छिड़क रहे दवाई

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर संगठन के आह्वान पर हड़ताल करने का फैसला किया गया था. इस हड़ताल में आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारी भी शामिल थे. फिलहाल डेली एलाउंस यानी डीए की भुगतान की मांग प्रमुख रूप से मान ली गई है.

ग्वालियर। वेतन वृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से नाराज बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गई. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के डीए के भुगतान को तुरंत ही दिए जाने के आश्वासन के बाद हड़ताली बिजली कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

बिजली कंपनी के दफ्तरों पर लटके ताले
दो दिन से बिजली कंपनी के दफ्तरों पर ताले लटके हुए थे और अधिकारियों को कार्यालय में जाने तक के लिए जगह नहीं मिली थी. कर्मचारियों का दावा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह हड़ताल जारी रखेंगे. दीपावली जैसे महापर्व पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल ने वरिष्ठ अफसरों को परेशान करके रख दिया था क्योंकि बिजली के फाल्ट सुधारे जाने को लेकर संकट खड़ा हो गया था.

VIDEO: डेंगू को रोकने के लिए फॉगिंग मशीन लेकर सड़क पर उतरे ऊर्जा मंत्री, गली-गली जाकर छिड़क रहे दवाई

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर संगठन के आह्वान पर हड़ताल करने का फैसला किया गया था. इस हड़ताल में आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारी भी शामिल थे. फिलहाल डेली एलाउंस यानी डीए की भुगतान की मांग प्रमुख रूप से मान ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.