ग्वालियर। मौसम के उतार-चढ़ाव ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इस सीजन का सबसे कम तापमान शनिवार को मापा गया है, जो अपने सामान्य तापमान से ढाई डिग्री कम यानी 3.4 रहा, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. इसी तरह अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. दोनों तापमान में बड़ा अंतर देखने में मिला है.
शुष्क हवाओं के उत्तर और पश्चिम से आने के कारण तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है. इसके चलते सुबह से लेकर शाम तक लोगों को ठंड महसूस हो रहा है, जबकि अगले 2-3 दिनों के भीतर एक नया पश्चिम विक्षोभ बनने से हिमालय के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. उसके बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप हो सकता है.
4 और 5 फरवरी को ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड के साथ बादल छाने और हल्की बारिश के भी आसार जताए जा रहे है. इसके बाद रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी कुल मिलाकर आने वाले एक सप्ताह तक ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. कम से कम रात और सुबह के समय ठंड का व्यापक असर देखने को मिलेगा, लेकिन दोपहर के वक्त लोगों को कुछ राहत जरूर मिल सकती है.