ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. लगातार बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार ने भांडेर के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के कथित वायरल वीडियो पर उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव का माहौल है और राजनीति में यह सब चलता है. साथ ही कहा है कि ये बयान पुराना है.
दरअसल सवर्ण समाज बरैया के एक कथित वायरल वीडियो को लेकर आक्रोशित है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को दो बार सवर्ण समाज के लोग भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का पुतला जलाया और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया ने अपने एक कथित वीडियो में हिंदू समाज पर कथित टिप्पणी की थी. जिसके बाद से लोग कांग्रेस आलाकमान से भांडेर प्रत्याशी को बदले जाने की मांग की है.
वहीं ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने रविवार देर शाम गोला का मंदिर और नारायण बिहार कॉलोनी पहुंचकर जनसंपर्क किया. और एक बार प्रदेश में फिर से कमलनाथ सरकार के बनने का दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कम से कम 25 विधायक इस चुनाव में जीत रहे हैं. वहीं उन्होंने बरैया को एक तरह से क्लीनचिट दी और कहा कि राजनीति में चुनाव के माहौल में यह सब चलता रहता है.