ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के रोक बाद भी राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन, ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में उड़ी नियमों की धज्जियां

हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल में राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद बुधवार को ग्वालियर में राजनीतिक कार्यक्रम किया गया. यहां सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में सभा को संबोधित किया. जहां कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

Scindia held a meeting even after the ban
रोक के बाद भी सिंधिया ने की सभा
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 2:45 PM IST

ग्वालियर। हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल में राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद बुधवार को शहर में बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही हाथ सेनेटाइज करने की कोई व्यवस्था थी. हालांकि कुछ लोग माफ जरूर पहने थे.

रोक के बाद भी सिंधिया ने की सभा
कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों से इस महामारी के ज्यादा फैलने को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने बुधवार को जारी एक आदेश में सभी तरह के राजनीतिक आयोजनों को प्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित करते हुए आधुनिक संचार साधनों से वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे. विशेष परिस्थितियों में ही सशर्त प्रत्यक्ष राजनीतिक का आयोजन करने की छूट दी गई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा दिया है.बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में उपनगर ग्वालियर के जगनापुरा इलाके में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा की. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के साथ ही हाईकोर्ट ने बिना मास्क के किसी को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं करने और हाथ सेनेटाइज करने जैसे निर्देश दिए हैं, लेकिन लगातार राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. हालांकि प्रकरण से संबंधित कुछ लोगों ने इस सभा और कार्यक्रम के वीडियो और फोटो बनाए हैं जिन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

ग्वालियर। हाईकोर्ट द्वारा कोरोना काल में राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद बुधवार को शहर में बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही हाथ सेनेटाइज करने की कोई व्यवस्था थी. हालांकि कुछ लोग माफ जरूर पहने थे.

रोक के बाद भी सिंधिया ने की सभा
कोरोना काल में राजनीतिक कार्यक्रमों से इस महामारी के ज्यादा फैलने को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने बुधवार को जारी एक आदेश में सभी तरह के राजनीतिक आयोजनों को प्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित करते हुए आधुनिक संचार साधनों से वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे. विशेष परिस्थितियों में ही सशर्त प्रत्यक्ष राजनीतिक का आयोजन करने की छूट दी गई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने हाईकोर्ट के आदेश को हवा में उड़ा दिया है.बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में उपनगर ग्वालियर के जगनापुरा इलाके में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा की. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के साथ ही हाईकोर्ट ने बिना मास्क के किसी को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं करने और हाथ सेनेटाइज करने जैसे निर्देश दिए हैं, लेकिन लगातार राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. हालांकि प्रकरण से संबंधित कुछ लोगों ने इस सभा और कार्यक्रम के वीडियो और फोटो बनाए हैं जिन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
Last Updated : Oct 22, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.