ETV Bharat / state

शराब बनाने की factory पर दबिश, 16 लाख की शराब बरामद - police raid on liquor factory in gwalior

ग्वालियर में पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 'चीनोर रोड स्थित Warehouse के पीछे गुरमीत सिंह का डेरा है, जहां पर बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है.' मौके से पुलिस को शराब की बोतल पैक करने की मशीन और दूसरी सामग्री भी मिली है. पकड़ी गई पेटियों की गिनती की गई तो आंकड़ा 388 के पास पहुंचा.

raid on liquor factory
शराब बनाने की factory पर दबिश
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:44 AM IST

ग्वालियर। पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चीनोर रोड स्थित Warehouse के पीछे स्थित सिख युवक के डेरे पर दबिश दी. जिसमें पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस के हाथ सफेद शराब की लगभग 388 पेटी और सामान लगा है. जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए आंकी गई है.

शराब बनाने की factory पर दबिश

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मौके से 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश

पुलिस ने आरोपी को क्या गिरफ्तार किया

यह पूरी कार्रवाई Additional SP देहात जय राज कुबेर के नेतृत्व में अंजाम दी गई. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 'चीनोर रोड स्थित Warehouse के पीछे गुरमीत सिंह का डेरा है, जहां पर बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है.' सूचना पर Additional SP पुलिस डेरे पर पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में सफेद शराब की पेटियां दिखीं. पुलिस ने वहां से एक युवक गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को शराब की बोतल पैक करने की मशीन और दूसरी सामग्री भी मिली है. पकड़ी गई पेटियों की गिनती की गई तो आंकड़ा 388 के पास पहुंचा.

जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए

जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरु कर दी है कि वह कैसे बनाता था और किन लोगों को शराब बेची जा रही थी. यह क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पहले भी लगातार कार्रवाई होती रही थी. पर पहली बार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है इस पूरी कार्रवाई में केस डबरा सिटी थाने में दर्ज किया गया है.

ग्वालियर। पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चीनोर रोड स्थित Warehouse के पीछे स्थित सिख युवक के डेरे पर दबिश दी. जिसमें पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस के हाथ सफेद शराब की लगभग 388 पेटी और सामान लगा है. जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए आंकी गई है.

शराब बनाने की factory पर दबिश

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मौके से 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश

पुलिस ने आरोपी को क्या गिरफ्तार किया

यह पूरी कार्रवाई Additional SP देहात जय राज कुबेर के नेतृत्व में अंजाम दी गई. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 'चीनोर रोड स्थित Warehouse के पीछे गुरमीत सिंह का डेरा है, जहां पर बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही है.' सूचना पर Additional SP पुलिस डेरे पर पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में सफेद शराब की पेटियां दिखीं. पुलिस ने वहां से एक युवक गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को शराब की बोतल पैक करने की मशीन और दूसरी सामग्री भी मिली है. पकड़ी गई पेटियों की गिनती की गई तो आंकड़ा 388 के पास पहुंचा.

जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए

जब्त शराब की कीमत लगभग सोलह लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरु कर दी है कि वह कैसे बनाता था और किन लोगों को शराब बेची जा रही थी. यह क्षेत्र में शराब बनाने की फैक्ट्री पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पहले भी लगातार कार्रवाई होती रही थी. पर पहली बार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है इस पूरी कार्रवाई में केस डबरा सिटी थाने में दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.