ग्वालियर। शहर की सिरोल पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से करीब दो लाख का सामान भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
- रिटायर आर्मी जवान के घर हुई चोरी का खुलासा
दरअसल सिरोल पुलिस को सूचना मिली थी कि 24 दिसंबर को सुरक्षा विहार कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़ने की घटना में शामिल बदमाश डीबी सिटी के पास देखा गया है. इस सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की गई, लेकिन एक शातिर बदमाश ही पुलिस के हाथ लग सका,बाकी दो साथी वहां से भागने में कामयाब रहे. इन तीन बदमाशों ने सोने के झुमके, दो अंगूठी, चांदी की पायल और 12 बोर की बंदूक भी चोरी की थी, यह एक फौजी का मकान था.
- मृगनयनी एम्पोरियम से चोरी हुई मुर्तियां जब्त
इन चोरियों में शामिल बदमाशों ने बीती रात इंदरगंज थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास स्थित मृगनयनी एंपोरियम में भी कांच तोड़कर चोरी थी, जिसमें से 17 छोटी बड़ी पीतल की मूर्तियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित अन्य सामानों की चोरी की थी. बदमाशों से पूछताछ के बाद सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही 12 बोर की बंदूक भी जब्त कर ली गई है.
एसपी ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले सिरोल के थाना प्रभारी को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.