ग्वालियर। आबकारी विभाग ने 25 दिसंबर की रात शहर के विभिन्न होटल, पब, बार और रेस्टॉरेंट्स में चल रही पार्टियों पर कार्रवाई की, इस दौरान यहां कई नाबालिग लड़के और लड़कियां नशे में धुत पाए गए, कार्रवाई के दौरान इस जगहों से अवैध रूप से परोसी जा रही शराब और हुक्के बरामद किए हैं.
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को यहां नशा करते हुए युवक-युवती भी मिले, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शहर के होटलों, पब, बार और रेस्टॉरेंट्स पर क्रिसमस के मौके पर नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त में आ सकते हैं. निर्देश के बाद आबकारी टीम ने सिटी सेंटर सहित अन्य क्षेत्र में स्थित बार, पब, रेस्टॉरेंट्स और होटलों पर छापे मारे गए. जिसमें आबकारी पुलिस को बड़ी मात्रा नशा करते युवक युवतियां और नाबालिग भी मिले. साथ ही टेबलों पर शराब और हुक्के मिले. आबकारी विभाग ने होटल फॉर्च्युन एवेन्यू, रेस्टॉरेंट जलसा और पब द ओपन हाउस के मालिकों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.