ETV Bharat / state

जुआ खेलते पकड़ाए डॉक्टर, इंजीनियर, ट्रांसपोर्टर और अस्पताल मैनेजर - puraani chhavani Police Station Gwalior

ग्वालियर के गसोली गांव के एक खेत में चल रहे जुआ के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए पुरानी छावनी थाना पुलिस ने 43 हजार नगदी के साथ ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर व अस्पताल के मैनेजर सहित एक डॉक्टर को पकड़ा है.

Police caught gambling doctor engineer transporter and hospital manager in gwalior
जुएं का खुलासा
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:13 AM IST

ग्वालियर। गसोली गांव के एक खेत में चल रहे जुआ के अड्डे पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दबिस देकर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर व अस्पताल के मैनेजर सहित एक डॉक्टर को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने ताश के पत्ते और 43 हजार रुपये नगद बरामद कर लिए हैं.

पुरानी छावनी थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी की जिगसोली गांव के एक खेत में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है, जहां जुआ खेलने के लिए आसपास के जिलों के भी जुआरी आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने उस स्थान पर दबिस दी, जहां से 4 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया, हलांकि मौके पर मची भगदड़ का फायदा उठा कर एक दर्जन से अधिक जुआरी फरार हो गए.

पुलिस ने मौके से 43 हजार रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद बरामद कर लिए हैं और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

  • मोनू जाटव, निवासी जिगसोली जो पेशे से ट्रांसपोर्टर है
  • पप्पू कुमार, निवासी बामोर जिला मुरैना जो पेशे से इंजीनियर है
  • अरुण आर्य, निवासी थाटीपुर (ग्वालियर) जो निजी अस्पताल में मैनेजर है
  • जितेंद्र सिंह, निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर में वेदांश हॉस्पिटल में डॉक्टर है

जुआरियों ने पुलिस को बताया है कि 1 हफ्ते से जिगसोली गांव में जुए का फड़ लगा हुआ था. उन्हें नहीं पता की जुआ कौन-कौन खेल रहा था, फिलहाल पुलिस आरोपियों जमानत पर छोड़ जिस खेत में फड़ लगू थी उसके मालिक को तलाश रही है.

ग्वालियर। गसोली गांव के एक खेत में चल रहे जुआ के अड्डे पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दबिस देकर कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर व अस्पताल के मैनेजर सहित एक डॉक्टर को पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने ताश के पत्ते और 43 हजार रुपये नगद बरामद कर लिए हैं.

पुरानी छावनी थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी की जिगसोली गांव के एक खेत में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है, जहां जुआ खेलने के लिए आसपास के जिलों के भी जुआरी आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने उस स्थान पर दबिस दी, जहां से 4 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया, हलांकि मौके पर मची भगदड़ का फायदा उठा कर एक दर्जन से अधिक जुआरी फरार हो गए.

पुलिस ने मौके से 43 हजार रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद बरामद कर लिए हैं और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये चढ़े पुलिस के हत्थे

  • मोनू जाटव, निवासी जिगसोली जो पेशे से ट्रांसपोर्टर है
  • पप्पू कुमार, निवासी बामोर जिला मुरैना जो पेशे से इंजीनियर है
  • अरुण आर्य, निवासी थाटीपुर (ग्वालियर) जो निजी अस्पताल में मैनेजर है
  • जितेंद्र सिंह, निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर में वेदांश हॉस्पिटल में डॉक्टर है

जुआरियों ने पुलिस को बताया है कि 1 हफ्ते से जिगसोली गांव में जुए का फड़ लगा हुआ था. उन्हें नहीं पता की जुआ कौन-कौन खेल रहा था, फिलहाल पुलिस आरोपियों जमानत पर छोड़ जिस खेत में फड़ लगू थी उसके मालिक को तलाश रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.