ETV Bharat / state

महिला की हत्या कर शव को टैंक में फेंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार - महिला की गला घोंटकर हत्या

शहर की पुलिस ने 2 दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश का खुलासा करते हुए उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. बता दें कि पुलिस ने एक चरवाहे की शिकायत पर 20 फरवरी को महिला का अधजला कंकाल बरामद किया था.

Police at the scene
घटनास्थल पर पुलिस
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 12:09 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने दो दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश का खुलासा करते हुए उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, बता दें कि पुलिस ने एक चरवाहे की शिकायत पर 20 फरवरी को महिला का अधजला कंकाल बरामद किया था.

मामले की जानकारी देती पुलिस

पुलिस ने 20 फरवरी को बरामद किया था महिला का शव

पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह साइंस कॉलेज के सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल बरामद किया था. पता चला था कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी. एक सब्जी बेचने वाले युवक से उसकी अच्छी खासी पहचान थी. युवक उसका कथित प्रेमी बताया जा रहा है. बाद में उसी युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिर देर रात उसने महिला के शव को बोरे में भरकर साइंस कॉलेज के सुनसान इलाके में ले जाकर उसके शव को जलाने की कोशिश की थी. फिर दूसरे दिन सुबह आरोपी युवक मौके पर पहुंचा और आधे जले शव को टैंक में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने एक चरवाहे की शिकायत पर 20 फरवरी को बरामद किया था.

8 फरवरी की है पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक, घटना 8 फरवरी की है और आरोपी युवक ने 9 फरवरी को ग्वालियर थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 48 घंटे के अंदर पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ग्वालियर। पुलिस ने दो दिन पहले मिली अज्ञात महिला की लाश का खुलासा करते हुए उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, बता दें कि पुलिस ने एक चरवाहे की शिकायत पर 20 फरवरी को महिला का अधजला कंकाल बरामद किया था.

मामले की जानकारी देती पुलिस

पुलिस ने 20 फरवरी को बरामद किया था महिला का शव

पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह साइंस कॉलेज के सेप्टिक टैंक से एक महिला का कंकाल बरामद किया था. पता चला था कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी. एक सब्जी बेचने वाले युवक से उसकी अच्छी खासी पहचान थी. युवक उसका कथित प्रेमी बताया जा रहा है. बाद में उसी युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिर देर रात उसने महिला के शव को बोरे में भरकर साइंस कॉलेज के सुनसान इलाके में ले जाकर उसके शव को जलाने की कोशिश की थी. फिर दूसरे दिन सुबह आरोपी युवक मौके पर पहुंचा और आधे जले शव को टैंक में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने एक चरवाहे की शिकायत पर 20 फरवरी को बरामद किया था.

8 फरवरी की है पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक, घटना 8 फरवरी की है और आरोपी युवक ने 9 फरवरी को ग्वालियर थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 48 घंटे के अंदर पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.