ETV Bharat / state

रेल रोको आंदोलनः स्टेशन पर पहुंचने से पहले रास्ते से ही 100 से अधिक किसानों को उठा ले गई पुलिस

ग्वालियर में पूरे देश के साथ कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू किया. यह सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग चौराहे पर एकजुट हुए. उसके बाद रैली के रूप में रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और रास्ते में ही किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया

farmer protest
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST

ग्वालियर। आज पूरे देश भर में कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों (Farmer Protest) का रेल रोको आंदोलन है. इसी कड़ी में ग्वालियर में सोमवार को किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं (Community Party Worker) ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यह सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग चौराहे पर एकजुट हुए. उसके बाद रैली के रूप में रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और रास्ते में ही किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. भारी संख्या में मौजूद पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जेल ले गई. पूरे देश भर के साथ-साथ ग्वालियर में भी आज कृषि कानूनों के विरोध में रेल रुको आंदोलन था, लेकिन ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की सही ढंग से भागीदारी नहीं हो पाई.

किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध.

किसान संगठनों ने दी थी चेतावनी
किसान संगठनों के रेल रोक आंदोलन की चेतावनी के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई. स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस बल ने गश्त बढ़ा दी. रेल की पटिरयों के आसपास भी पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के साथ-साथ फूलबाग चौराहे पर पहले से ही पुलिस फोर्स तैनात थी. जिस तरह से किसान संगठनों ने चेतावनी दी थी वह उतनी ताकत आंदोलन में नहीं दिखा पाये.

रेल रोको आंदोलन LIVE: रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप

आंदोलनकारियों को किया गिरफ्तार
एक सैकड़ा से भी अधिक आंदोलनकारी फूलबाग चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. उनके साथ ही उनसे दुगनी संख्या में भारी पुलिस बल उनके साथ चला. जैसे ही वह रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर पहुंचे, वहां भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आंदोलनकारियों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें लटका कर वेन में डाल दिया. इसके बाद उन सभी को जेल भिजवा दिया गया है. किसान आंदोलनकारियों का कहना

ग्वालियर। आज पूरे देश भर में कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों (Farmer Protest) का रेल रोको आंदोलन है. इसी कड़ी में ग्वालियर में सोमवार को किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं (Community Party Worker) ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. यह सभी किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग फूलबाग चौराहे पर एकजुट हुए. उसके बाद रैली के रूप में रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और रास्ते में ही किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. भारी संख्या में मौजूद पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को पकड़ कर जेल ले गई. पूरे देश भर के साथ-साथ ग्वालियर में भी आज कृषि कानूनों के विरोध में रेल रुको आंदोलन था, लेकिन ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की सही ढंग से भागीदारी नहीं हो पाई.

किसान संगठन और कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध.

किसान संगठनों ने दी थी चेतावनी
किसान संगठनों के रेल रोक आंदोलन की चेतावनी के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई. स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस बल ने गश्त बढ़ा दी. रेल की पटिरयों के आसपास भी पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के साथ-साथ फूलबाग चौराहे पर पहले से ही पुलिस फोर्स तैनात थी. जिस तरह से किसान संगठनों ने चेतावनी दी थी वह उतनी ताकत आंदोलन में नहीं दिखा पाये.

रेल रोको आंदोलन LIVE: रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप

आंदोलनकारियों को किया गिरफ्तार
एक सैकड़ा से भी अधिक आंदोलनकारी फूलबाग चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ रवाना हुए. उनके साथ ही उनसे दुगनी संख्या में भारी पुलिस बल उनके साथ चला. जैसे ही वह रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर पहुंचे, वहां भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आंदोलनकारियों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें लटका कर वेन में डाल दिया. इसके बाद उन सभी को जेल भिजवा दिया गया है. किसान आंदोलनकारियों का कहना

Last Updated : Oct 18, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.