ETV Bharat / state

PM Modi Gwalior Visit: ग्वालियर में मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे 5000 जवान, गुर्जर आंदोलन को लेकर कड़ी निगरानी - पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा

2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती पर PM मोदी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर आ रहे हैं, इस दौरान पीएम की सुरक्षा के लिए 5000 जवान और एक सैकड़ा से ज्यादा अफसर तैनात रहेंगे. दरअसल हाल ही में हुए गुर्जर आंदोलन को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

PM Modi Gwalior visit
पीएम मोदी का एमपी दौरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 12:14 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर ग्वालियर का जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है, पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे और मेला ग्राउंड होने वाली विशाल सभा को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक अहम बैठक आयोजित की गई है.

जवानों के साथ सैकड़ों अफसर संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर में दौरे और विशाल आम सभा को संबोधित करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन आनन-फानन में तैयारी में जुट गया है. शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक मैराथन बैठकों का दौरा जारी रहेगा, पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चलने ने बताया है कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरे शहर में लगभग 5000 से ज्यादा जवानों के साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा अफसर सुरक्षा की कमान संभालेगे. सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस अफसर ने जिम्मेदारी बांटना शुरू कर दिया है.

गुर्जर महाकुंभ में उपद्रव के बाद अब बढ़ी टेंशन: दरअसल 2 दिन पहले ही सोमवार को ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ के दौरान हुए महाउपद्रव के बाद जिला प्रशासन आरोपियों की पहचान और कार्रवाई करने में जुटा है, ऐसे में पीएम मोदी का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ और पांव फूले हुए हैं और यही वजह है प्रशासन हर घंटे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने में जुटा है. पुलिस कंट्रोल रूम ADGP डी श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इस अहम बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह , SSP राजेश सिंह चंदेल , ASP ऋषिकेश मीना, निगम कमिश्नर, CEO जिला पंचायत के अलावा पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. चूंकि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरों के मुताबिक ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर लाखों लोगों की मौजूदगी में कई विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.

Read More:

पीएम के दौरे को लेकर ग्वालियर में सिक्योरिटी टाइट: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर शहर की होटल धर्मशाला और अन्य जगहों पर चेकिंग की जा रही है, साथ ही यह जानकारी जुटा जा रही है कि वह किस कारण से आए है और कब तक शहर में रहेंगे. वहीं एयरपोर्ट से लेकर मेला मैदान के बीच रास्ते में पड़ने वाली हाई राइज बिल्डिंगों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जिससे वह दूरबीन की मदद से निगरानी कर सके."

ग्वालियर को पीएम देंगे सौगात: गौरतलब है कि मेला ग्राउंड सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में एक फैक्ट्री लगाने के घोषणा के साथ साथ लाडली बहनाओं और उज्ज्वला योजनाओं के तहत 450 रूपए का गैस सिलैंडर देने जैसी सौगातों को भी समर्पित करेंगे, इसलिए महिला एवम बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया गया था. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का पीएमओ से अभी मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ मैनेजमेंट के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्ट करने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर ग्वालियर का जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है, पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे और मेला ग्राउंड होने वाली विशाल सभा को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक अहम बैठक आयोजित की गई है.

जवानों के साथ सैकड़ों अफसर संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर में दौरे और विशाल आम सभा को संबोधित करने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन आनन-फानन में तैयारी में जुट गया है. शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक मैराथन बैठकों का दौरा जारी रहेगा, पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चलने ने बताया है कि उनकी सुरक्षा के लिए पूरे शहर में लगभग 5000 से ज्यादा जवानों के साथ ही एक सैकड़ा से ज्यादा अफसर सुरक्षा की कमान संभालेगे. सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस अफसर ने जिम्मेदारी बांटना शुरू कर दिया है.

गुर्जर महाकुंभ में उपद्रव के बाद अब बढ़ी टेंशन: दरअसल 2 दिन पहले ही सोमवार को ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ के दौरान हुए महाउपद्रव के बाद जिला प्रशासन आरोपियों की पहचान और कार्रवाई करने में जुटा है, ऐसे में पीएम मोदी का कार्यक्रम आने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ और पांव फूले हुए हैं और यही वजह है प्रशासन हर घंटे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने में जुटा है. पुलिस कंट्रोल रूम ADGP डी श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इस अहम बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह , SSP राजेश सिंह चंदेल , ASP ऋषिकेश मीना, निगम कमिश्नर, CEO जिला पंचायत के अलावा पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. चूंकि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरों के मुताबिक ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर लाखों लोगों की मौजूदगी में कई विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.

Read More:

पीएम के दौरे को लेकर ग्वालियर में सिक्योरिटी टाइट: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर शहर की होटल धर्मशाला और अन्य जगहों पर चेकिंग की जा रही है, साथ ही यह जानकारी जुटा जा रही है कि वह किस कारण से आए है और कब तक शहर में रहेंगे. वहीं एयरपोर्ट से लेकर मेला मैदान के बीच रास्ते में पड़ने वाली हाई राइज बिल्डिंगों पर पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जिससे वह दूरबीन की मदद से निगरानी कर सके."

ग्वालियर को पीएम देंगे सौगात: गौरतलब है कि मेला ग्राउंड सभा स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालनपुर में एक फैक्ट्री लगाने के घोषणा के साथ साथ लाडली बहनाओं और उज्ज्वला योजनाओं के तहत 450 रूपए का गैस सिलैंडर देने जैसी सौगातों को भी समर्पित करेंगे, इसलिए महिला एवम बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया गया था. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी का पीएमओ से अभी मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर भीड़ मैनेजमेंट के साथ-साथ पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्ट करने जैसे मुद्दों पर गंभीरता से प्लान बनाना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.