ग्वालियर। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान सामने आया है. जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर चेतावनी दी है कि ज्ञानवापी एक अवसर है. काशी और मथुरा पर सत्य के सामने समर्पण करने से मुस्लिम समाज सद्भाव की नींव रख सकता है. अन्यथा तीन नहीं, तीस हजार... इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि पांडवों ने 5 गांव मांगे थे, मगर दुर्योधन की जिद का नतीजा क्या हुआ?
बाबरी विध्वंस मामले में मुख्य आरोपियों में हैं पवैया : कट्टर हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया इस समय ज्ञानवापी मामले को लेकर पूरी नजर बनाए हुए हैं. पवैया बाबरी विध्वंस मामले में मुख्य आरोपियों में से एक हैं. एक समय था जब हिंदुत्व के मामले में उनका एक बयान पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा देता है. पवैया अब ज्ञानवापी मामले को लेकर भी खुलकर सामने आ गए हैं. इसी को लेकर उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वह सद्भावना का रास्ता अपनाते हुए काशी और मथुरा पर सच्चाई का साथ दें. इसके साथ ही उन्होंने इशारे ही इशारे में मुस्लिम समाज को चेतावनी भी दे डाली.
-
ज्ञानवापी एक अवसर है । काशी और मथुरा पर सत्य के सामने समर्पण करने से मुस्लिम समाज भविष्य के लिए सद्भाव की नींव रख सकता है ।अन्यथा तीन नहीं तो तीस हजार ----!
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) May 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ध्यान रखें पांडवों ने पांच गांव ही मांगे थे , मगर दुर्योधन की जिद का नतीजा क्या हुआ ?@BJP4India @VHPDigital pic.twitter.com/bq1MM1W3Uq
">ज्ञानवापी एक अवसर है । काशी और मथुरा पर सत्य के सामने समर्पण करने से मुस्लिम समाज भविष्य के लिए सद्भाव की नींव रख सकता है ।अन्यथा तीन नहीं तो तीस हजार ----!
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) May 17, 2022
ध्यान रखें पांडवों ने पांच गांव ही मांगे थे , मगर दुर्योधन की जिद का नतीजा क्या हुआ ?@BJP4India @VHPDigital pic.twitter.com/bq1MM1W3Uqज्ञानवापी एक अवसर है । काशी और मथुरा पर सत्य के सामने समर्पण करने से मुस्लिम समाज भविष्य के लिए सद्भाव की नींव रख सकता है ।अन्यथा तीन नहीं तो तीस हजार ----!
— jai bhan singh pawaiya (@PawaiyaJai) May 17, 2022
ध्यान रखें पांडवों ने पांच गांव ही मांगे थे , मगर दुर्योधन की जिद का नतीजा क्या हुआ ?@BJP4India @VHPDigital pic.twitter.com/bq1MM1W3Uq
शिवलिंग मिलने से हिंदू पक्ष उत्साहित : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान मस्जिद के ऊपरी हिस्से में जहां नमाज पढ़ी जाती है, उसके पास वजू करने की एक जगह है. जिसके लिए एक छोटा तालाब बनाया गया है. इस तालाब में एक शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है. शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष जिला अदालत पहुंचा था, जहां इसको संरक्षित करने की बात कही गई. ( jaiBhai Singh Pawaiya statement of Gyanvapi masjid) (Muslims should surrender on Kashi and Mathura)