ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकार को लेकर जागरूकता पर काम जारी है. लेकिन बालिकाओं को आगे लाने और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर में बालिकाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. साथ ही बालिकाओं से चर्चा कर प्रदेश की योजनाओं के बारे में उनके विचार जाने किशोरियों में सुरक्षा, जागरूकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध सुझाव लिए "पंख अभियान" का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया.
मंत्री कुशवाह-तोमर की बालिकाओं से अपील
ग्वालियर में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन में कन्या पूजन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जिला- प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहे. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि बेटियों को समान अवसर मिले और सुरक्षित वातावरण मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने भी लोगों से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की अपील की.
संवाद से साधा संपर्क
नन्ही आयु में ही कत्थक में शहर व प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाली शहर की बेटी डॉल को नृत्य में पारंगत होने के कारण 9 वर्ष की आयु में ही विदेशों से कत्थक प्रदर्शन के आमंत्रण मिलने लगे थे. इस मौके पर डॉल ने संवाद माध्यमों के जरिए बालिकाओं को खुलकर उडने देने और देश का नाम रोशन कर देने की अपील की.