ग्वालियर। एक तरफ प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी कुपोषण को मिटाने के लिए दावा करती नजर आती है. लेकिन उनके ही गृह जिले में कुपोषण से शिकार बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस महीने में ग्वालियर शहर के एनआरसी सेंटर में करीब 11 कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं. जिनमें में लव और कुश नाम के दो बच्चे गंभीर कुपोषित है.
यदि रोज का आंकड़ा देखा जाए तो प्रतिदिन एनआरसी सेंटर में एक से दो कुपोषित बच्चे भर्ती हो रहे हैं. बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी कुपोषण को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
ग्वालियर-चंबल जोन में कुपोषित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुपोषित बच्चे शहर की दूसरी जगहों से एनआरसी सेंटर में भर्ती कराए जा रहे हैं. जहां पर बच्चों को 14 दिन का ट्रीटमेंट दिया जाता है.