ग्वालियर। इंटर स्टेट क्रिमिनल्स अपराधों को अंजाम देने के बाद दूसरे प्रदेशों में भाग जाते हैं. इस पर बंदिश लगाने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस एक बार फिर मंथन की तैयारी में है. आज ग्वालियर में तीनों राज्यों की पुलिस की इंटरस्टेट मीटिंग का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए पुलिस ने रूपरेखा तैयार कर ली है. जिन पर यूपी, एमपी और राजस्थान के अफसरों से बात की जाएगी. इनमें अपराधियों की इंटरस्टेट क्राइम के अलावा पड़ोसी राज्यों से नशे और हथियार की सप्लाई पर कंट्रोल के तरीके को एक बार फिर समझाया जाएगा, ताकि उन पर लगाम लगाई जा सके.
बता दें कि ग्वालियर चंबल रेंज में पिछले दिनों जितनी भी बड़ी नशे और हथियारों की खेप पकड़ी गई है, उनमें से अधिकांश यूपी, राजस्थान से लेकर आना पाया गया है. जिसके चलते नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए तीनों प्रदेश की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन की रणनीति तैयार करेगी. जिसके तहत उन लोगों के नाम पते एक-दूसरे से साझा किए जाएंगे.