ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिससे जिला प्रशासन की चिंता और बढ़ने लगी है. जीआरएमसी की रिपोर्ट में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 139 हो गई है. वहीं अब तक 80 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
घर-घर जाकर दूध बांटने वाला दूधिया कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो घर-घर जाकर दूध बांटने का काम करता है. पूछताछ में पता चला कि 9 कोरोना पॉजिटिव में से तीन लोग दूधिया से दूध लेते थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं बाकि कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है.
ग्वालियर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 139 हो चुकी है. जिसमें से 80 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. चंबल अंचल में कोरोना के मरीजों का रिकवरी आंंकड़ा काफी अच्छा है. इसलिए जिला प्रशासन को उम्मीद है कि बचे हुए मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे.
पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, अब तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8,283 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके तहत अब तक प्रदेश में 5003 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2922 मरीज एक्टिव हैं.