ग्वालियर। कड़काड़ती सर्दी में आज नए साल के मौके पर ग्वालियर में सबसे खूबसूरत किले पर सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. हजारों की संख्या में कपल्स और युवा किले पर नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आए. इसके साथ ही किले पर सबसे ज्यादा नए कपल्स भी देखे गए जो नए साल की मस्ती में डूबते हुए नजर आए. वहीं इस मौके पर किले के अलावा शहर के दर्जनभर ऐतिहासिक पर्यटकों पर काफी भीड़ देखी गई. गुजरी महल, तानसेन मकबरा और सिंधिया पैलेस पर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमते हुए और मौज मस्ती करते नजर आए.
नए साल पर दूर-दूर से पहुंचे पर्यटक: बता दें ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं. 2024 के आगाज के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर बड़ी संख्या में सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्वालियर के ऐतिहासिक किले को दूर-दूर से देखने आते हैं. इसकी सुंदरता के सभी कायल हैं. अपनी फैमिली के साथ यहां आए हैं और नए साल का इंजॉय कर रहे हैं.
कई कपल्स भी पहुंचे साथ: ग्वालियर किले के अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर सबसे ज्यादा युवाओं और नए कपल्स की भीड़ देखी जा रही है. सभी ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर दूर-दूर से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि नए साल में यहां पर पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी और यहां के खूबसूरत पैटर्न स्थल लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. यही कारण है कि नए साल के मौके पर लोग देश के सबसे खूबसूरत किले का दीदार करने के लिए आ रहे हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या युवा और युवतियों की है.
यहां पढ़ें... |
सुरक्षा के थे इंतजाम: वहीं नए साल में पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने के कारण यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. किले के चारों तरफ पुलिसवालों को तैनात किया गया. ताकि यहां पर घूमने वाले पर्यटक परेशान ना हों. इसके अलावा ग्वालियर किले पर स्थित खतरनाक सेल्फी प्वाइंट को पूरी तरह बंद किया गया है, क्योंकि यहां पर घूमने वाले युवा और युवतियां किले के किनारे पर जाकर सेल्फी लेती है, जहां से पुरा ग्वालियर शहर नजर आता है. यह सेल्फी प्वाइंट काफी खतरनाक है. यहां पर कई हादसे हो चुके हैं. इसलिए वहां पर पुलिस के जवान खडे़ किए गए थे ताकि वहां तक कोई पहुंच ना पाए.