ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के नये अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल और उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया. पिछले दिनों एक सड़क हादसे में प्रशांत बुरी तरह घायल हो गये थे, जिससे उन्हें व्हील चेयर पर बैठकर ही पदभार ग्रहण करना पड़ा. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे. बीते रविवार को ही मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिष्ठित व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नई नियुक्तियां की हैं.
उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी अपने समर्थकों के जुलूस के साथ मेला परिसर पहुंचे, जहां सचिव ने दोनों को पद ग्रहण कराया. दोनों पदाधिकारियों ने दावा किया है कि सिंधिया रियासत काल में शुरू हुए सवा सौ साल पुराने व्यापार मेले को उसकी भव्यता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि व्यापार मेले का कारोबार फिलहाल 70 करोड़ रुपए के आसपास है, जिसे बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए करना ही उनका उद्देश्य है. यदि इसमें सरकार ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के कर में छूट देती है तो कारोबार और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.
पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापार मेला प्राधिकरण में साल भर गतिविधियां चलती रहें इसके लिए उनकी कोशिश होगी. अगले 2 या 3 दिनों में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक कर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी.