ग्वालियर। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर दलितों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब दलित समाज कांग्रेस की मंशा को भांप चुका है. लाल सिंह आर्य ने कहा है कि, कांग्रेस के 15 महीने के शासन में जनकल्याण के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई गई, जो योजनाएं शिवराज सरकार ने गरीबों और सर्वहारा वर्ग के लिए बनाई थीं, उन्हें भी बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा, 'भाजपा समरसता की बात करती है, लेकिन कांग्रेस ने समाज को आपस में लड़ाने का काम किया है. कांग्रेस का कभी वोट बैंक रहा दलित अब उसकी मंशा को भांप चुका है इसलिए दलित इस चुनाव में कांग्रेस को मजा चखाएंगे.'
लाल सिंह आर्य ने कहा कि, 'कमलनाथ ने दलित महिला इमरती देवी को लेकर अपनी मानसिकता जाहिर कर दी है. जिसका आने वाले चुनाव में महिलाएं और अनुसूचित जाति वर्ग के लोग कांग्रेस से बदला लेंगे'. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के चरित्र और चेहरे में सच्चाई दिखाई नहीं देती. कांग्रेस दावा करती है कि, वह सभी लोगों का ख्याल रखती है, लेकिन उसने समाज को बांटने का काम किया है. लाल सिंह का कहना है कि, ये कांग्रेस की आदत बन गई है कि, वो गलती करती है और माफी नहीं मांगती, जो साफ तौर तानाशाही को जाहिर करता है.
उन्होंने कहा कि, '2 अप्रैल के जातीय दंगे का इस चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. दलित वर्ग के लोग बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उसे वोट करेंगे. कांग्रेस मुक्त भारत के अभियान को खुद कांग्रेसी ही अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. कांग्रेस के कई नेता दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं'.