ग्वालियर। जेएनयू विवाद पर सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है, साथ ही कांग्रेस बीजेपी आमने सामने आ गई हैं. दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है.
तोमर ने जेएनयू की घटना में वामपंथी दलों और कांग्रेस का हाथ होने की बात कही है, साथ ही कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की फूट डालो राज करो वाली नीतियों पर चलकर देश को एक लंबे कालखंड में डालकर राज करने की कोशिश की थी. अब ये भ्रम उजागर हुआ है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले का जिम्मेदार बीजेपी और अमित शाह को ठहराया था. जेएनयू में रविवार की शाम कुछ नकाबपोशों ने छात्र और शिक्षकों को डंडे और लोहे की रॉड से पीटा था. जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल है.