ग्वालियर। केंद्र सरकार द्वारा पास हुए कृषि बिल को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा है. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर पर बैठकर रैली निकाल रहे हैं वह देश का इकलौता ट्रैक्टर है, जिस पर सोफासेट लगा हुआ है.
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कृषि बिल को लेकर जो विरोध कर रही है, उसमें सिर्फ पार्टी के ही लोग हैं.एक भी किसान इस विरोध में शामिल नहीं है. गौरतलब है कि आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कृषि बिल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि ये बिल किसानों के लिए लाभदायक और आत्मनिर्भर करने वाला है.