शिवपुरी(PTI)। विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां अभी से ही जुट गई हैं. इसी के चलते बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी बीच एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शिवपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने होटल पीएस में चंदेरी-चाचौड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि "बीजेपी इस साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ग्वालियर और चंबल संभाग की 34 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी."
चंबल की 34 में 26 सीटें जीतने का दावा: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "ग्वालियर-चंबल संभाग की कुल 34 में से 26 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे और पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी." बता दें कि 2018 में बीजेपी ने 34 में से केवल 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. तोमर ने आगे कहा कि इस साल बहुमत के साथ भाजपा आएगी. वहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे गए सवाल पर तोमर ने कहा कि "सिंधिया भाजपा में शामिल हुए अब वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं. इस पार्टी के प्रधानमंत्री भी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, मैं भी पार्टी का कार्यकर्ता हूं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चंबल संभाग की अधिक से अधिक सीटों को जीतकर लाएंगे." बता दें कि ग्वालियर के तत्कालीन शासक परिवार के वंशज सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी और 2020 में भगवा पार्टी में शामिल हो गए.
कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश फर्स्ट: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्य के कृषक समुदाय की कड़ी मेहनत के कारण मध्य प्रदेश ने पंजाब और हरियाणा को कृषि उत्पादन में पीछे छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में कृषि क्षेत्र में अव्वल है. मध्य प्रदेश के खुशहाल किसान गेहूं, धान जैसी फसलों को बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इससे मध्य प्रदेश का किसान खुशहाल है और उन्हीं किसानों ने मध्यप्रदेश को कृषि क्षेत्र में पहले स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसका श्रेय मध्यप्रदेश सरकार को जाता है.