ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच के शिकंजे में 6 मुन्नाभाई, इंटर स्टेट सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश

मूल परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाने वाले गैंग के 6 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:16 PM IST

क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मूल परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाता था. ये गिरोह यूपी के फिरोजाबाद से एक स्टांप वेंडर के जरिए थंब इंप्रेशन बनवाता था. इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ग्वालियर के बीवीएम कॉलेज बिजौली में गुरुवार को अमन सिंह सिकरवार और हरि ओम सिंह तोमर को पकड़ा गया. हरिओम के थंब इंप्रेशन को अमन सिकरवार ने यूपी से बनवाया था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक अमन ग्रामीण इलाकों में ऐसे बेरोजगार युवकों की तलाश करता था, जो अर्धसैनिक बलों में आरक्षक बनने की कोशिश में रहते थे. इसमें मुरार का कालीचरण शर्मा भी शामिल था. क्राइम ब्रांच ने 2 मूल परीक्षार्थियों कोमल कौरव और करीम खान को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अपनी जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई थी.

परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक को थंब इंप्रेशन मिसमैच मिले, इसलिए बारीक पॉलीथिन से अंगूठे में क्यूफिक्स की मदद से मूल परीक्षार्थी का गिरोह थंब इंप्रेशन बनाता था. अब तक ये गिरोह आधा दर्जन से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह साल्वरों से परीक्षा दिलवा चुका है, जिसमें करीब छह लाख का लेनदेन सामने आया है. क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मूल परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाता था. ये गिरोह यूपी के फिरोजाबाद से एक स्टांप वेंडर के जरिए थंब इंप्रेशन बनवाता था. इस मामले में अब तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ग्वालियर के बीवीएम कॉलेज बिजौली में गुरुवार को अमन सिंह सिकरवार और हरि ओम सिंह तोमर को पकड़ा गया. हरिओम के थंब इंप्रेशन को अमन सिकरवार ने यूपी से बनवाया था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक अमन ग्रामीण इलाकों में ऐसे बेरोजगार युवकों की तलाश करता था, जो अर्धसैनिक बलों में आरक्षक बनने की कोशिश में रहते थे. इसमें मुरार का कालीचरण शर्मा भी शामिल था. क्राइम ब्रांच ने 2 मूल परीक्षार्थियों कोमल कौरव और करीम खान को भी गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अपनी जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई थी.

परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक को थंब इंप्रेशन मिसमैच मिले, इसलिए बारीक पॉलीथिन से अंगूठे में क्यूफिक्स की मदद से मूल परीक्षार्थी का गिरोह थंब इंप्रेशन बनाता था. अब तक ये गिरोह आधा दर्जन से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह साल्वरों से परीक्षा दिलवा चुका है, जिसमें करीब छह लाख का लेनदेन सामने आया है. क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Intro:ग्वालियर
शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे इंटरस्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मूल परीक्षार्थी की जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाता था। अंगुल चिन्ह यानी थंब इंप्रेशन मूल परीक्षार्थी का रखने के लिए गिरोह यूपी के फिरोजाबाद से एक स्टांप वेंडर के जरिए उसके अंगुल चिन्ह बनवाता था। इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


Body:दरअसल ग्वालियर के बीवीएम कालेज बिजौली में गुरुवार को अमन सिंह सिकरवार और हरिओम सिंह तोमर को पकड़ा गया था। हरि ओम तोमर के थंब इंप्रेशन को अमन सिकरवार ने यूपी से बनवाया था ।पूछताछ में दलाल कालीचरण शर्मा को मुरार से गिरफ्तार किया गया है। राहुल गोयल को यूपी के फिरोजाबाद से पकड़ा गया। उसके कब्जे से बारीक पॉलीथिन क्यूफिक्स, सील और कई छात्रों के पहचान पत्र आदि मिले हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक अमन सिंह सिकरवार ग्रामीण इलाकों में ऐसे बेरोजगार युवकों की तलाश करता था जो अर्धसैनिक बलों में आरक्षक बनने के लिए कोशिश मे रहते थे। इसमें मुरार का कालीचरण शर्मा भी शामिल था। क्राइम ब्रांच ने 2 मूल परीक्षार्थियों कोमल कौरव और करीम खान को भी गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने भी अपनी जगह सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई थी।


Conclusion:परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक को थंब इंप्रेशन मिसमैच नहीं मिले इसलिए बारीक पॉलीथिन से अंगूठे में क्यूफिक्स की मदद से मूल परीक्षार्थी का गिरोह थंब इंप्रेशन बनाता था। अब तक यह गिरोह आधा दर्जन से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की जगह साल्वरों से एग्जाम दिलवा चुका है। जिसमें करीब छह लाख का लेनदेन सामने आया है। क्राइम ब्रांच आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
बाईट पंकज त्रिपाठी एएसपी ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.