ETV Bharat / state

वीर सावरकर सरोवर में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, सैलानियों को मिलेगी इतिहास की जानकारी - katora Tal renovation

वीर सावरकर सरोवर में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा. इस फाउंटेन के जरिए ग्वालियर और उसके इतिहास के बारे में यहां आने वाले सैलानियों को जानकारी दी जाएगी.

musical-fountain-will-be-installed-in-veer-savarkar-sarovar-gwalior
वीर सावरकर सरोवर में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के प्रमुख पर्यटन केंद्र वीर सावरकर सरोवर यानी कटोरा ताल का जीर्णोद्धार का काम लगभग खत्म होने को है.अब यहां म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा.पूरे प्रदेश में ग्वालियर के वीर सावरकर सरोवर में यह इकलौता म्यूजिकल फाउंटेन होगा, जो अपने 30 मिनट के कार्यक्रम में ग्वालियर और उसके इतिहास के बारे में यहां आने वाले सैलानियों को जानकारी देगा.

वीर सावरकर सरोवर में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन

ग्वालियर को मानसिंह पैलेस और तानसेन की नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां लोगों को ग्वालियर के इतिहास के पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक के बारे में बताया जाएगा. इससे पहले वीर सावरकर सरोवर का तीन करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया था. जीर्णोद्धार के बाद स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन यहां कंटेंट डिजाइन का काम करवा रहा है.

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन शहर के महाराज बाड़ा के अलावा थीम रोड और वहां स्थित कटोरा ताल, भेजा ताल, मोती महल सहित कई स्थानों के सौंदर्यीकरण की योजना भी है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 3 महीने का समय मांगा है. मार्च-अप्रैल में इस कार्य को पूरा हो जाने की उम्मीद है.

ग्वालियर। ग्वालियर के प्रमुख पर्यटन केंद्र वीर सावरकर सरोवर यानी कटोरा ताल का जीर्णोद्धार का काम लगभग खत्म होने को है.अब यहां म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाएगा.पूरे प्रदेश में ग्वालियर के वीर सावरकर सरोवर में यह इकलौता म्यूजिकल फाउंटेन होगा, जो अपने 30 मिनट के कार्यक्रम में ग्वालियर और उसके इतिहास के बारे में यहां आने वाले सैलानियों को जानकारी देगा.

वीर सावरकर सरोवर में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन

ग्वालियर को मानसिंह पैलेस और तानसेन की नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां लोगों को ग्वालियर के इतिहास के पर्यटन स्थल और सांस्कृतिक के बारे में बताया जाएगा. इससे पहले वीर सावरकर सरोवर का तीन करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कराया गया था. जीर्णोद्धार के बाद स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन यहां कंटेंट डिजाइन का काम करवा रहा है.

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन शहर के महाराज बाड़ा के अलावा थीम रोड और वहां स्थित कटोरा ताल, भेजा ताल, मोती महल सहित कई स्थानों के सौंदर्यीकरण की योजना भी है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 3 महीने का समय मांगा है. मार्च-अप्रैल में इस कार्य को पूरा हो जाने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.