ग्वालियर। ग्वालियर में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी यानि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट मुकेश गौतम को कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि अकाउंटेंट मुकेश गौतम के खिलाफ 60 से भी ज्यादा शिकायतें हैं. आरोप है कि मुकेश गौतम के पास अकाउंटेंट पद पर पदस्थ होने के लिए योग्यता भी नहीं है.
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि अकाउंटेंट मुकेश गौतम ने शब्द प्रताप आश्रम की रहने वाली ज्योति बाखले के काम में देरी की और लेखा संबंधी कार्यों में भी गड़बड़ी की है. इतना ही नहीं पीपीएफ और जीपीएफ खाते के मामलों में भी अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए ही मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभागीय जांच कराई जाएगी.