ETV Bharat / state

ग्वालियर SDOP ने अनोखे अंदाज में समझाई हूटर की भाषा, हूं...हूं...हूं करके बताया मतलब

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 7:20 PM IST

आपने कई बार रात में पुलिस की गश्ती के दौरान वैन में बज रहे हूटर की आवाज को सुना होगा. क्या आपके दिमाग में ये सवाल आया है कि हूटर की इस हूं का आखिर क्या मतलब होता है. अगर नहीं भी आया है तो इस रिपोर्ट में जानिए रात्रि गश्त में बजते हूटर की हूं का क्या मतलब है. वो भी खुद एसडीओपी की जुबानी...

what is meaning of hooter sound in police van
एसडीओपी ने समझाया हूटर की आवाज का मतलब
एसडीओपी ने समझाया हूटर की आवाज का मतलब

ग्वालियर। जिले के एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलीयन व्यूज अभी तक उनके वीडियो को मिल चुके हैं, लोग उस वीडियो को सराह भी रहे हैं. यह वीडियो पुलिस के हूटर यानी सायरन से जुड़ा हुआ है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर की हूं...हूं...हूं कि आवाज के वास्तविक अर्थ को बता रहे हैं. क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान राहगीर द्वारा हूटर की आवाज का महत्व पूछने पर बताया की पुलिस के हूटर का मतलब होता है कि "मैं पुलिस वाला हूं" "मैं ड्यूटी पर तैनात हूं" "में पुलिस वाला रात्रि में जाग रहा हूं".

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एसडीओपी का वीडियो : दरअसल आपने रात के वक्त गश्त करती हुई पुलिस को उनके वाहनों पर लगे हूटर की आवाज के साथ खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह हूटर क्यों बजाया जाता है और उसमें हूं... हुं... हूं... की आवाज का वास्तविक अर्थ और मैसेज क्या है, तो हम आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर के वास्तविक अर्थ और मैसेज को बता रहे हैं.

एसडीओपी का बयान

Indore: देर रात हूटर बजाती तेज रफ्तार कार को रोका, तो इस हाल में मिला कपल

SDOP ने समझाया हूटर की हूं हूं का मतलब: ड्यूटी के दौरान SDOP संतोष कुमार पटेल रात्रि गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब सड़क पर मौजूद एक राहगीर ने पूछा कि आखिर हूटर की आवाज का क्या मतलब होता है? तब एसडीओपी ने बहुत सरल अंदाज में हूटर का अर्थ समझाते हुए बताया कि हूटर के जरिए पुलिस वाला कहता है कि "मैं पुलिस वाला हूं मैं ड्यूटी पर तैनात हूं, मैं तुम्हारे लिए जाग रहा हूं, एसडीओपी का यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. गौरतलब है कि लोग पुलिसकर्मी के काम को समझें और अपराध रोकने में जागरूक हो इसको लेकर ही उन्होंने नाइट गश्त के दौरान सरल और सहज तरीके से हूटर की आवाज के मैसेज को समझाया है.

एसडीओपी ने समझाया हूटर की आवाज का मतलब

ग्वालियर। जिले के एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलीयन व्यूज अभी तक उनके वीडियो को मिल चुके हैं, लोग उस वीडियो को सराह भी रहे हैं. यह वीडियो पुलिस के हूटर यानी सायरन से जुड़ा हुआ है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर की हूं...हूं...हूं कि आवाज के वास्तविक अर्थ को बता रहे हैं. क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान राहगीर द्वारा हूटर की आवाज का महत्व पूछने पर बताया की पुलिस के हूटर का मतलब होता है कि "मैं पुलिस वाला हूं" "मैं ड्यूटी पर तैनात हूं" "में पुलिस वाला रात्रि में जाग रहा हूं".

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एसडीओपी का वीडियो : दरअसल आपने रात के वक्त गश्त करती हुई पुलिस को उनके वाहनों पर लगे हूटर की आवाज के साथ खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह हूटर क्यों बजाया जाता है और उसमें हूं... हुं... हूं... की आवाज का वास्तविक अर्थ और मैसेज क्या है, तो हम आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर के वास्तविक अर्थ और मैसेज को बता रहे हैं.

एसडीओपी का बयान

Indore: देर रात हूटर बजाती तेज रफ्तार कार को रोका, तो इस हाल में मिला कपल

SDOP ने समझाया हूटर की हूं हूं का मतलब: ड्यूटी के दौरान SDOP संतोष कुमार पटेल रात्रि गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब सड़क पर मौजूद एक राहगीर ने पूछा कि आखिर हूटर की आवाज का क्या मतलब होता है? तब एसडीओपी ने बहुत सरल अंदाज में हूटर का अर्थ समझाते हुए बताया कि हूटर के जरिए पुलिस वाला कहता है कि "मैं पुलिस वाला हूं मैं ड्यूटी पर तैनात हूं, मैं तुम्हारे लिए जाग रहा हूं, एसडीओपी का यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. गौरतलब है कि लोग पुलिसकर्मी के काम को समझें और अपराध रोकने में जागरूक हो इसको लेकर ही उन्होंने नाइट गश्त के दौरान सरल और सहज तरीके से हूटर की आवाज के मैसेज को समझाया है.

Last Updated : Jan 8, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.