ETV Bharat / state

MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला, PM मोदी को लिखेंगे पत्र, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का गंभीर आरोप

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने (Leader of Opposition Govind Singh) शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं से बड़ा घोटाला आयुष्मान योजना (Ayushman scam) के तहत किया गया है. गोविंद सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच सीएम शिवराज को सीबीआई को सौंपनी चाहिए. अगर सीएम शिवराज इस मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह पीएम मोदी को इस बारे में पत्र लिखेंगे.

MP Leader of Opposition Govind Singh serious allegation
MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला PM मोदी को लिखेंगे पत्र
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:58 AM IST

MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला PM मोदी को लिखेंगे पत्र

ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बड़ा बयान (Leader of Opposition serious allegation) सामने आया है. प्रदेश में आयुष्मान घोटाले में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला है. इस घोटाले में सिर्फ एक बाबू को दोषी ठहराने से शंका बढ़ जाती है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की, ताकि गरीबो का हक लूटने वाले लोग दंडित हो सकें. गोविंद सिंह का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक का इलाज की की सुविधा दी गई, लेकिन मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए जारी किए गए.

फर्जी तरीके से करोड़ों का भुगतान : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने गरीबो के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू की है. इसमें पांच लाख रुपए की चिकित्सा मुफ्त कराने की व्यवस्था है. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में चौतरफा लूट मची है. शिवराज सरकार में बैठे अधिकारी और संत्री से लेकर मंत्री तक सब इस घोटाले में शामिल हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि जो अस्पताल है ही नहीं, जिनमें न डॉक्टर हैं और न पलंग हैं. ऐसे अस्पतालों को पांच-पांच करोड़ का भुगतान कर दिया गया.

शिवराज सरकार चुप क्यों है : जांच कमेटी की रिपोर्ट भी आ गईं जिसमें पता चला कि जो अस्पताल है ही नहीं, उन्हें भी करोड़ों का भुगतान कर दिया गया. यह आयुष्मान घोटाला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसकी सीबीआई से जांच होगी तो यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला साबित होगा. लेकिन सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह चुप है और जनता के पैसे को लूटने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि क्या 250 करोड़ का घोटाला कोई बाबू कर सकता है? दरअसल, इसमें बीजेपी नेता वसूली कर रहे हैं. इसलिये कोई कार्रवाई नही हो रही है.

MP Leader of Opposition Govind Singh serious allegation
MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला PM मोदी को लिखेंगे पत्र

पूर्व मंत्री जयवर्द्धन का आरोप, MP में आयुष्मान योजना के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, BJP नेता भी शामिल

पूरे मध्यप्रदेश में हुई लूट : गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी मांग है कि शिवराज सिंह यदि आप पाक साफ हैं तो इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपें और दोषी लोगों को जेल पहुंचाएं. उन्होंने कहा है कि अगर शिवराज सिंह चौहान इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. वह पीएम से मांग करेंगे कि आप पूरे देशभर में कहते हैं कि मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन यहां तो पूरे मध्यप्रदेश में लूट मची हुई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मैं 2 महीने से इस मामले को उठा रहा हूं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. इससे यह प्रमाणित होता है कि सरकार इस मामले को दबा रही है.

MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला PM मोदी को लिखेंगे पत्र

ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बड़ा बयान (Leader of Opposition serious allegation) सामने आया है. प्रदेश में आयुष्मान घोटाले में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला है. इस घोटाले में सिर्फ एक बाबू को दोषी ठहराने से शंका बढ़ जाती है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की, ताकि गरीबो का हक लूटने वाले लोग दंडित हो सकें. गोविंद सिंह का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक का इलाज की की सुविधा दी गई, लेकिन मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए जारी किए गए.

फर्जी तरीके से करोड़ों का भुगतान : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने गरीबो के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू की है. इसमें पांच लाख रुपए की चिकित्सा मुफ्त कराने की व्यवस्था है. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में चौतरफा लूट मची है. शिवराज सरकार में बैठे अधिकारी और संत्री से लेकर मंत्री तक सब इस घोटाले में शामिल हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि जो अस्पताल है ही नहीं, जिनमें न डॉक्टर हैं और न पलंग हैं. ऐसे अस्पतालों को पांच-पांच करोड़ का भुगतान कर दिया गया.

शिवराज सरकार चुप क्यों है : जांच कमेटी की रिपोर्ट भी आ गईं जिसमें पता चला कि जो अस्पताल है ही नहीं, उन्हें भी करोड़ों का भुगतान कर दिया गया. यह आयुष्मान घोटाला मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसकी सीबीआई से जांच होगी तो यह व्यापमं से भी बड़ा घोटाला साबित होगा. लेकिन सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह चुप है और जनता के पैसे को लूटने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि क्या 250 करोड़ का घोटाला कोई बाबू कर सकता है? दरअसल, इसमें बीजेपी नेता वसूली कर रहे हैं. इसलिये कोई कार्रवाई नही हो रही है.

MP Leader of Opposition Govind Singh serious allegation
MP में व्यापमं से बड़ा है आयुष्मान घोटाला PM मोदी को लिखेंगे पत्र

पूर्व मंत्री जयवर्द्धन का आरोप, MP में आयुष्मान योजना के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, BJP नेता भी शामिल

पूरे मध्यप्रदेश में हुई लूट : गोविंद सिंह ने कहा कि मेरी मांग है कि शिवराज सिंह यदि आप पाक साफ हैं तो इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपें और दोषी लोगों को जेल पहुंचाएं. उन्होंने कहा है कि अगर शिवराज सिंह चौहान इस मामले में कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. वह पीएम से मांग करेंगे कि आप पूरे देशभर में कहते हैं कि मैं ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन यहां तो पूरे मध्यप्रदेश में लूट मची हुई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि मैं 2 महीने से इस मामले को उठा रहा हूं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. इससे यह प्रमाणित होता है कि सरकार इस मामले को दबा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.