ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस में सीएम के रूप में एक नया चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया गया था. जब वरमाला पहनाने का वक्त आया तो 70 साल के बुजुर्ग को पहना दी गई. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का चप्पल पहने फोटो वायरल हुआ है, इसको लेकर मंत्री ने सफाई दी और कहा कि हमारे देश में संस्कृति और मानवता नाम की भी चीज है.
चप्पल नहीं पहनने का असर दिखने लगा : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति टॉयलेट में जा रहा है तो वह चप्पल पहन के ही जाएगा और ऐसा ही मेरे साथ हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह फोटो वायरल किया है, उसके क्या विचार और क्या उद्देश है. यह तो वही बता सकता है. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने जो चप्पल त्यागने का संकल्प लिया है, वह लगातार जारी रहेगा. यही वजह है कि इस संकल्प का असर अब शहर की सड़कों पर भी देखने को मिला है. शहर की कई सड़कें ऐसी हैं, जो पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शहर की सभी सड़कें ठीक हो जाएंगी.(Energy Minister Pradyuman Tomar) (Kailash Vijayvargiya statement) (Shivraj resigned on moral grounds)