ग्वालियर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर हमारा दिल है. राम मंदिर बनाने का फैसला न्यायपालिका का है और इसे कोई पार्टी नहीं बनवा रही है. ऐसा कोई नहीं है जो राम मंदिर बनाने में सहयोग नहीं कर रहा हो, हमारे साधु संतों ने भी करोड़ों रुपये दान किए हैं मंदिर बनवाने के लिए.पूरे सनातन और हिंदू समाज में राम मंदिर को लेकर हर्ष की लहर है.
समाजवादी पार्टी के बयान की निंदा: मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी की और से दिए बयान को लेकर उन्होंने निंदा की. समाजवादी पार्टी के नेता कुछ कहते हैं तो वह उनका मुद्दा है लेकिन राम मंदिर बनने से देश की जनता और साधु समाज खुश है. कंप्यूटर बाबा ने राम मंदिर उद्घाटन में बिना बुलाए जाने पर सहमति जताई और कहा कि जब मंदिर का भूमि पूजन हुआ था तब चारों शंकराचार्यों में से किसी को नहीं बुलाया गया.
ये भी पढ़े: |
सत्ता परिवर्तन की है लहर: कंप्यूटर बाबा ने कहा कि इस बार जनता की लहर कांग्रेस के साथ है और बीजेपी इस बार ना तो किसी को खरीद पाएगी और ना ही रोक पाएगी. EVM पर गड़बड़ी के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि वह साधु है और वह प्रदेश भर में सिर्फ भ्रमण कर जनता का मन टटोल रहे हैं. ऐसे में वह उनके साथ हैं जो गौ माता और साधु संतों की बात करते हैं.
बीजेपी पर उठाए सवाल: कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी छोड़ने के सवाल पर कहा कि गऊ माता और नर्मदा पर बीजेपी अच्छा काम नहीं कर पाई इसलिए बीजेपी को छोड़कर 2018 में कांग्रेस की सरकार का साथ दिया. कंप्यूटर बाबा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है.