ETV Bharat / state

MP Election 2023: अगले माह आएगा सियासी उबाल, देखिए सियासी दलों के अलावा जातीय संगठनों की क्या हैं तैयारियां

author img

By

Published : May 24, 2023, 12:03 PM IST

मध्यप्रदेश में 5 माह बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख दल बीजेपी व कांग्रेस अब फॉर्म में आ गए हैं. चुनाव प्रचार का आगाज अगले माह से होने जा रहा है. जून में पीएम मोदी व प्रियंका गांधी का दौरा है. इसी के साथ राजनीति में अपना वजूद स्थापित करने के लिए जातीय संगठन भी हुंकार भरने वाले हैं.

MP Election 2023
MP: अगले माह आएगा सियासी उबाल

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां दिन-रात जुटी हुई हैं. मतदाताओं के लुभाने नए-नए वादे, घोषणाएं की जा रही हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने, कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है. वहीं तमाम जातीय संगठन भी राजनीतिक पार्टियों से तोलमोल करने में पीछे नहीं हैं. इस सबको लेकर अगले माह जून में मध्यप्रदेश में कई बड़ी सियासी गतिविधियों होने जा रही हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं.

मोदी-प्रियंका कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश : सूबे की सियासत में चुनावी के पहले ही उबाल आया हुआ है. बीजेपी आगामी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पीएम मोदी के एमपी में बार-बार दौरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून माह में एक बार फिर मध्यप्रदेश आने रहे हैं. वे यहां फसल बीमा योजना और डिफाल्टर किसानों की ब्याज माफी की राशि जारी करेंगे. बीजेपी के लिए किसान हमेशा बड़ा वोट बैंक रहा है. यही वजह है कि सरकार अपनी इस छवि को बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है. उधर, 12 जून को प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के जबलपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. प्रियंका गांधी की जबलपुर यात्रा के दौरान हिदुत्व का रंग दिखाई देगा. उनके दौरे की शुरूआत नर्मदा मैया की पूजा से होगी. वे भेड़ाघाट में नर्मदा मैयार की पूजा करेंगी और इसके बाद उनका जबलपुर में मेगा रोड शो होगा.

  1. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की काट, BJP ने 3 पूर्व महिला मंत्रियों को मैदान में उतारा
  2. सागर में बोले कमलनाथ, अत्याचार करने वालों की अब उल्टी गिनती शुरू
  3. CM शिवराज बोले- कमलनाथ पर उम्र हावी, जवाब मिला-आपने प्रदेश का सत्यानाश किया

महिलाओं के खाते में आएगी राशि : जनहितैषी योजनाओं को लेकर भी बीजेपी-कांग्रेस में सियासी घमासान चल रहा है. बीजेपी की लाड़ली बहना योजना में करीब सवा करोड़ महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी चल रही है. अब महिलाओं को खातों में पैसे आने का इंतजार है. 10 जून से इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह पैसे आने शुरू हो जाएंगे. ब्राह्मण और किरार समाज जून में भोपाल में हुंकार भरेंगे. ब्राह्मण समाज का महाकुंभ भोपाल में 4 जून को होने जा रहा है. इस महाकुंभ में समाज ने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है. हालांकि इसे गैर राजनीतिक आयोजन बताया जा रहा है. महासभा ने सरकार के सामने पहले ही अपना मांगपत्र रख दिया है. इधर, 3 जून को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में किरार समाज का भी प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है. समाज इस सम्मेलन में चुनाव में टिकटों की मांग करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी समाज से आते हैं.

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां दिन-रात जुटी हुई हैं. मतदाताओं के लुभाने नए-नए वादे, घोषणाएं की जा रही हैं. मतदाताओं को आकर्षित करने, कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है. वहीं तमाम जातीय संगठन भी राजनीतिक पार्टियों से तोलमोल करने में पीछे नहीं हैं. इस सबको लेकर अगले माह जून में मध्यप्रदेश में कई बड़ी सियासी गतिविधियों होने जा रही हैं. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं.

मोदी-प्रियंका कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश : सूबे की सियासत में चुनावी के पहले ही उबाल आया हुआ है. बीजेपी आगामी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए पीएम मोदी के एमपी में बार-बार दौरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जून माह में एक बार फिर मध्यप्रदेश आने रहे हैं. वे यहां फसल बीमा योजना और डिफाल्टर किसानों की ब्याज माफी की राशि जारी करेंगे. बीजेपी के लिए किसान हमेशा बड़ा वोट बैंक रहा है. यही वजह है कि सरकार अपनी इस छवि को बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है. उधर, 12 जून को प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के जबलपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. प्रियंका गांधी की जबलपुर यात्रा के दौरान हिदुत्व का रंग दिखाई देगा. उनके दौरे की शुरूआत नर्मदा मैया की पूजा से होगी. वे भेड़ाघाट में नर्मदा मैयार की पूजा करेंगी और इसके बाद उनका जबलपुर में मेगा रोड शो होगा.

  1. कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की काट, BJP ने 3 पूर्व महिला मंत्रियों को मैदान में उतारा
  2. सागर में बोले कमलनाथ, अत्याचार करने वालों की अब उल्टी गिनती शुरू
  3. CM शिवराज बोले- कमलनाथ पर उम्र हावी, जवाब मिला-आपने प्रदेश का सत्यानाश किया

महिलाओं के खाते में आएगी राशि : जनहितैषी योजनाओं को लेकर भी बीजेपी-कांग्रेस में सियासी घमासान चल रहा है. बीजेपी की लाड़ली बहना योजना में करीब सवा करोड़ महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. अब इन आवेदनों की स्क्रूटनी चल रही है. अब महिलाओं को खातों में पैसे आने का इंतजार है. 10 जून से इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर माह पैसे आने शुरू हो जाएंगे. ब्राह्मण और किरार समाज जून में भोपाल में हुंकार भरेंगे. ब्राह्मण समाज का महाकुंभ भोपाल में 4 जून को होने जा रहा है. इस महाकुंभ में समाज ने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है. हालांकि इसे गैर राजनीतिक आयोजन बताया जा रहा है. महासभा ने सरकार के सामने पहले ही अपना मांगपत्र रख दिया है. इधर, 3 जून को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में किरार समाज का भी प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है. समाज इस सम्मेलन में चुनाव में टिकटों की मांग करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी समाज से आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.