नई दिल्ली: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा खिताब जीत लिया है. भारत को एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे हैं.
The wait of 17 years comes to an end 🇮🇳
— ICC (@ICC) June 29, 2024
India win their second #T20WorldCup trophy 🏆 pic.twitter.com/wz36sxYAhw
साउथ अफ्रीका की पारी - (169/8)
साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स आए. भारत को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हेंड्रिक्स को 4 रनों के स्कार पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडन मार्कराम को 4 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. अफ्रीका को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स (31) को बोल्ड कर दिया.
𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗔𝗥𝗘 #𝗧𝟮𝟬𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱𝗖𝘂𝗽 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 🏆
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Jasprit Bumrah's heroics propels 🇮🇳 to clinch a humdinger in Barbados and create history 👏#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/LlDSkjClGn pic.twitter.com/EYBxo9rJgj
इसके बाद क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने 39 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की पारी खेल भारत के हाथों से मैच छीनने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और क्लासेन (52) और डेविड मिलर 21 को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 2, केशव महाराज ने 2, कगिसो रबाडा ने 4 और एनरिक नोर्टजे ने 1 रन बनाया.
King Kohli reigns supreme 👑
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Virat Kohli is awarded the @Aramco POTM after his 76 off 59, played a pivotal role in India lifting the #T20WorldCup trophy 🏆#SAvIND pic.twitter.com/Lgiat14xm6
भारत ने अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव किया. उन्होंने मिलर को पहले ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन कैच के चलते आउट किया. इसके बाद रबाडा को आउट कराके भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.
भारत की पारी - (176/7)
भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की और रोहित (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अक्षर पटेल (47) विराट कोहली ने 59 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर 176 रनों तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट हासिल किए. ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे.
Emotion. Elation. Joy. 🇮🇳😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/7Frwi69eey
— ICC (@ICC) June 29, 2024