ETV Bharat / state

MP Congress Candidate List: गोविंद सिंह को मिला 8वीं बार मिला टिकट, बोले सीएम हाउस से बहने वाली भ्रष्टाचार की गंगा को अब की बार करेंगे साफ - Govind Singh Targeted BJP

MP Assembly Election 2023: भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से 7 बार के विधायक रहे डॉ. गोविंद सिंह पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है और अब 8 वीं बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि "2018 में हुई घटना के बाद से ही जनता में भाजपा को लेकर काफी रोष है. प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों और शोषण से काफी परेशान है."

Govind Singh
गोविंद सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 7:49 PM IST

डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस द्वारा 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. इसमें भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से डॉ. गोविंद सिंह पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है. डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं. क्षेत्र में उनकी काफी पकड़ है मानी जाती है. 8 वीं बार टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थन को खासी भीड़ थी. लोगों ने काफी उत्साह के साथ उनके टिकट का स्वागत किया है.

पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी से फिर टिकट मिलने के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. 2018 में हुई घटना के बाद से ही जनता में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि" प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों और शोषण से काफी परेशान है. भाजपा द्वारा बीते 18 सालों में जनता के साथ काफी छलावा किया गया है. लाखों करोड़ रुपए का कर्ज मध्य प्रदेश की गरीब जनता के सर पर लाद दिया है. रोजगार के मामले में भी मध्य प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है. कई सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनके चलते प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा दूर हो चुकी है."

ये भी पढ़ें:

वहीं, कांग्रेस पार्टी की सूची जारी होने के बाद भाजपा द्वारा लगाए गए परिवार बाद सहित विभिन्न आरोपों को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "भाजपा का कौन है जो दूध का धुला है. ऐसे में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में फैलाया गया है और भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है. इसी के चलते इस प्रकार की अनर्गल बातें फैला रही है." उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में भाजपा का सफाया करते हुए कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस द्वारा 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है. इसमें भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से डॉ. गोविंद सिंह पर एक बार फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है. डॉ. गोविंद सिंह कांग्रेस के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं. क्षेत्र में उनकी काफी पकड़ है मानी जाती है. 8 वीं बार टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थन को खासी भीड़ थी. लोगों ने काफी उत्साह के साथ उनके टिकट का स्वागत किया है.

पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी से फिर टिकट मिलने के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है और हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. 2018 में हुई घटना के बाद से ही जनता में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि" प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यों और शोषण से काफी परेशान है. भाजपा द्वारा बीते 18 सालों में जनता के साथ काफी छलावा किया गया है. लाखों करोड़ रुपए का कर्ज मध्य प्रदेश की गरीब जनता के सर पर लाद दिया है. रोजगार के मामले में भी मध्य प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है. कई सारी ऐसी समस्याएं हैं जिनके चलते प्रदेश की जनता पूरी तरह से भाजपा दूर हो चुकी है."

ये भी पढ़ें:

वहीं, कांग्रेस पार्टी की सूची जारी होने के बाद भाजपा द्वारा लगाए गए परिवार बाद सहित विभिन्न आरोपों को लेकर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि "भाजपा का कौन है जो दूध का धुला है. ऐसे में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में फैलाया गया है और भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है. इसी के चलते इस प्रकार की अनर्गल बातें फैला रही है." उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन में भाजपा का सफाया करते हुए कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.