ETV Bharat / state

Scindia on Ticket Distribution: भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कोई असंतोष नहीं, कांग्रेस में जरूर कपड़े फट रहे _सिंधिया

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले टिकट वितरण पर मचे घमासावन को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कोई असंतोष नहीं है, हां इसके लिए कांग्रेस में जरूर कपड़े फट रहे हैं.

Scindia on Ticket Distribution
टिकट वितरण को लेकर सिंधिया का बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 9:43 AM IST

ग्वालियर। एमपी चुनाव 2023 से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हो रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि टिकट वितरण को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है, बड़े परिवार में इस तरह के विरोध होते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोग इंसान हैं, कई लोग अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करते हैं, लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल पाता है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की बात को समझना सुनना हमारा कर्तव्य है.

कांग्रेस में शीर्ष नेताओं में घमासान: दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार सुबह अपने आवास जयविलास पैलेस के बाहर मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के प्रति उत्तर में अपना जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कोई असंतोष नहीं है, बल्कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कपड़े फट रहे हैं और ए फॉर्म की जगह बी फार्म दिया जा रहा है, वहां शीर्ष नेताओं में घमासान है.

Read More:

ये है कांग्रेस का असली चेहरा: रविवार को स्थानीय वृंदावन गार्डन कार्यकर्ताओं को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दलित और पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में कभी भी कांग्रेस ने एक भी मुख्यमंत्री पिछडे़ वर्ग से नहीं बनने दिया, वहीं कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हरवाया और जिसने चुनाव हराया उसे पद्मश्री दिया गया. यह कांग्रेस का असल चेहरा है." एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि गुना सीट पर जल्द ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी.

ग्वालियर। एमपी चुनाव 2023 से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हो रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि टिकट वितरण को लेकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है, बड़े परिवार में इस तरह के विरोध होते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोग इंसान हैं, कई लोग अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करते हैं, लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल पाता है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की बात को समझना सुनना हमारा कर्तव्य है.

कांग्रेस में शीर्ष नेताओं में घमासान: दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार सुबह अपने आवास जयविलास पैलेस के बाहर मुन्ना लाल गोयल के समर्थकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के प्रति उत्तर में अपना जवाब दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट वितरण को लेकर कोई असंतोष नहीं है, बल्कि कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कपड़े फट रहे हैं और ए फॉर्म की जगह बी फार्म दिया जा रहा है, वहां शीर्ष नेताओं में घमासान है.

Read More:

ये है कांग्रेस का असली चेहरा: रविवार को स्थानीय वृंदावन गार्डन कार्यकर्ताओं को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दलित और पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में कभी भी कांग्रेस ने एक भी मुख्यमंत्री पिछडे़ वर्ग से नहीं बनने दिया, वहीं कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हरवाया और जिसने चुनाव हराया उसे पद्मश्री दिया गया. यह कांग्रेस का असल चेहरा है." एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि गुना सीट पर जल्द ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.