ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना, बोले- जो 20 साल तक नहीं कर पाया, वो 3 साल में BJP में शामिल होकर किया - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा जब तक मैं कांग्रेस में रहा कुछ नहीं कर पाया, बीजेपी में मुझे 3 साल में बहुत कुछ करने को मिला.

jyotiraditya scindia in gwalior
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:13 PM IST

सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, इसको देखते हुए लगातार पार्टियां अलग-अलग जिले का दौरा कर रही है. इस बार राजनीतिक पार्टियों की खास नजर ग्वालियर चंबल-अंचल पर है. इसी को लेकर 21 मई रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि "उन्होंने अपने जीवन के 20 महत्वपूर्ण साल कांग्रेस में दिए, लेकिन जो 3 साल उन्होंने भाजपा में गुजारे हैं, इसके बाद वो कह सकते हैं कि उन्होंने ग्वालियर के लिए कुछ किया है.

सिंधिया का कांग्रेस पर तंज: सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्होंने ग्वालियर को देश की मुख्यधारा में लाने के लिए औद्योगिक आर्थिक और उसके पुरातात्विक वैभव को बनाए रखने के लिए कई काम किए हैं. ग्वालियर का निर्माणाधीन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड और हजार बिस्तरों वाले अस्पताल इसके प्रमुख उदाहरण हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करके यहां विकास परियोजनाओं को लाया है. जबकि वे कांग्रेस में रहने के दौरान इतना कुछ नहीं कर सके थे. अभी चुनाव का सीजन आने वाला है. कुछ बाहरी लोग आएंगे और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेंगे."

अस्पताल लोकार्पण कार्यक्रम को टाला: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से अपील की है कि "वह अपना लक्ष्य निर्धारित रखें. ग्वालियर का विकास ही लोगों का लक्ष्य होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने प्रवासी पक्षियों का उदाहरण दिया. जो सीजन में आते हैं, शोर करते हैं और चले जाते हैं. करीब 500 करोड़ की लागत से बने हजार बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण को लेकर उनके पास शिकायतें पहुंची है, इसलिए उन्होंने इसके लोकार्पण कार्यक्रम को टाल दिया है."

  1. सिंधिया का ग्वालियर दौरा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- मेरी बायो की जगह जनता पर दें ध्यान
  2. वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर

काम से संतुष्ट होकर करेंगे लोकार्पण: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25 मई तक अस्पतालों के हालत में पूरा सुधार करवाएं. जब अस्पताल के निर्माण से वे संतुष्ट हो जाएंगे, तभी यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में अस्पताल का लोकार्पण कार्यक्रम होगा. समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे सिंधिया ने कहा कि "वैसे समाज को अपने प्रतिभावान लोगों को आगे करना चाहिए, जिसमें नेतृत्व की क्षमता हो और वह सभी वर्गों को साथ लेकर चल सके ऐसे लोगों को जरूर चुनाव में समायोजित किया जाएगा."

सिंधिया का कांग्रेस पर तंज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, इसको देखते हुए लगातार पार्टियां अलग-अलग जिले का दौरा कर रही है. इस बार राजनीतिक पार्टियों की खास नजर ग्वालियर चंबल-अंचल पर है. इसी को लेकर 21 मई रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि "उन्होंने अपने जीवन के 20 महत्वपूर्ण साल कांग्रेस में दिए, लेकिन जो 3 साल उन्होंने भाजपा में गुजारे हैं, इसके बाद वो कह सकते हैं कि उन्होंने ग्वालियर के लिए कुछ किया है.

सिंधिया का कांग्रेस पर तंज: सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्होंने ग्वालियर को देश की मुख्यधारा में लाने के लिए औद्योगिक आर्थिक और उसके पुरातात्विक वैभव को बनाए रखने के लिए कई काम किए हैं. ग्वालियर का निर्माणाधीन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड और हजार बिस्तरों वाले अस्पताल इसके प्रमुख उदाहरण हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करके यहां विकास परियोजनाओं को लाया है. जबकि वे कांग्रेस में रहने के दौरान इतना कुछ नहीं कर सके थे. अभी चुनाव का सीजन आने वाला है. कुछ बाहरी लोग आएंगे और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेंगे."

अस्पताल लोकार्पण कार्यक्रम को टाला: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से अपील की है कि "वह अपना लक्ष्य निर्धारित रखें. ग्वालियर का विकास ही लोगों का लक्ष्य होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने प्रवासी पक्षियों का उदाहरण दिया. जो सीजन में आते हैं, शोर करते हैं और चले जाते हैं. करीब 500 करोड़ की लागत से बने हजार बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण को लेकर उनके पास शिकायतें पहुंची है, इसलिए उन्होंने इसके लोकार्पण कार्यक्रम को टाल दिया है."

  1. सिंधिया का ग्वालियर दौरा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- मेरी बायो की जगह जनता पर दें ध्यान
  2. वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर

काम से संतुष्ट होकर करेंगे लोकार्पण: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 25 मई तक अस्पतालों के हालत में पूरा सुधार करवाएं. जब अस्पताल के निर्माण से वे संतुष्ट हो जाएंगे, तभी यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में अस्पताल का लोकार्पण कार्यक्रम होगा. समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे सिंधिया ने कहा कि "वैसे समाज को अपने प्रतिभावान लोगों को आगे करना चाहिए, जिसमें नेतृत्व की क्षमता हो और वह सभी वर्गों को साथ लेकर चल सके ऐसे लोगों को जरूर चुनाव में समायोजित किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.