ग्वालियर। लगातार हो रही बारिश से चंबल नदी में पानी बढ़ता जा रहा हैं. जिसके चलते सौ से ज्यादा गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. प्रशासन और सेना लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा रही हैं. जिले में बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लेने के लिए सभी विधायक, चंबल के आईजी, कलेक्टर और कमिश्नर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से दौरा किया.
सबसे ज्यादा बुरा हाल अम्बाह विधानसभा क्षेत्र का है. जहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश जाटव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. प्रशासन फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहा है. किसानों की फसल 100 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है. जिसके लिए विधायक ने सरकार से मांग की है कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार राहत फंड रोकने का आरोप भी लगाया है.
दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया ने ईटीवी भारत की खास बातचीत में कहा प्रशासन और सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. जो लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से दौरा कर यह पता लगाने की कोशिश की रही है कि सबसे ज्यादा नुकसान कहां हुआ है. जिसके बाद सरकार से लोगों की मदद के लिए मुआवजों का भी एलान करेंगे.