ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा जताया है और बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया है. मोदी को मिली जीत का जश्न बीजेपी समर्थक अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी मोदी की जीत के जश्न में डूबे समर्थकों के अलग रंग देखने को मिले. कहीं फ्री में चाय पिलाई गई, तो कहीं फ्री में नाई ने लोगों के बाल काटे. कुछ ऐसा ही नजारा ग्वालियर में भी देखने को मिला. जहां 'मोदी के मंगोड़े' नाम से खुली इस दुकान पर बीजेपी की जीत का जश्न लोगों को में फ्री मंगोड़े खिलाकर मनाया गया.
कमल की दुकान पर मंगोड़े का स्वाद लेते युवाओं का कहना है कि कमल हर उस युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो यह सोचते हैं कि केवल नौकरी ही रोजगार है. उनके मंगोड़े भी मोदी सरकार की तरह ही बेहतरीन है. जाहिर है मोदी को जीत मिली तो कमल के चेहरे पर भी कमल खिल गया और उन्होंने लोगों को फ्री में मंगोड़े खिलाए. कमल का कहना है कि वह मोदी के शपथ समारोह के दिन भी लोगों को फ्री में मंगोड़े खिलाएंगे.