ग्वालियर। मध्य प्रदेश की गौशाला में हो रही गायों की मौत और बदहाली के चलते राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आज मोर्चा खोल दिया है. गौशाला में गायों की बदहाली देखकर नाराज हुए मिर्ची बाबा ने गोले का मंदिर रोड पर चक्का जाम कर दिया और कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस चक्काजाम में मिर्ची बाबा के साथ एक दर्जन से ज्यादा साधु-संत शामिल हुए.
मिर्ची बाबा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार गायों की सुरक्षा के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन गोशाला में गायों की स्थिति बदहाल है. उनका कहना है कि जब रात में गौशाला में गायों को निकाला जाता है और जब प्रशासन से इसके बारे में पूछा जाता है तो स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं, कि वह गाय कहां गईं.
इसलिए सरकार और प्रशासन के विरोध में मध्य प्रदेश का पूरा साधु संत समाज गाय माता के लिए सड़क पर उतर आया है. चक्का जाम में मिर्ची बाबा के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक साधु-संत शामिल हुए. यह चक्काजाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया.