ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज अपने गृह जिले ग्वालियर में जनता दरबार लगाया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द ठीक होने का आश्वासन दिया. वहीं वैसे तो अधिकतर मंत्रियों के दरबार में फरियादियों की समस्या सुनकर उन्हें बिना चाय-पानी के ही लौटा दिया जाता है लेकिन प्रद्युमन सिंह तोमर के जनता दरबार में मंत्री ने खुद लोगों को अपने हाथों से चाय नाश्ता कराया.
दअरसल ग्वालियर के रेस कोर्स रोड पर स्थित 38 नंबर बंगले पर आयोजित जनता दरबार में ग्वालियर विधानसभा के साथ-साथ शहर की अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे. जिन्होंने अपनी अपनी समस्या से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अवगत कराया.
खास बात यह रही इस दौरान मंत्री ने सभी विभागों के प्रमुखों को मौके पर बुलाया था और आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए आदेश भी कर रहे थे. अधिकांश मामले बिजली से संबंधित ही आए, जिनके तत्काल निराकरण किए गए, इस मौके पर मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं और जनता की समस्याओं को समाधान करना उनका काम है, लिहाजा वह सुबह से ही लोगों के बीच में मौजूद थे.