ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने गृह नगर ग्वालियर में एक निजी कार्यक्रम में क्रिकेट खेलते नजर आए. मंत्री ने खेल के मैदान में बल्ला थामा और खेल के पिच पर शॉर्ट्स लगाते नजर आए. मंत्री ने ओवर का मैच खेला जिसमें वो दो बार बोल्ड हुए. जिसके बाद कहा कि लोगों को असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए, उसका डटकर सामना करना चाहिए.
मंत्री खेल के मैदान में राजनीति को दूर रखकर खेल का लुत्फ उठाते नजर आए. जहां उन्होंने कहा जिंदगी भी एक खेल की तरह है, जिसमें लोगों को हार जीत देखने को मिलती है.