ETV Bharat / state

तेंदुलकर रोड से जुड़ेगी मेहरा कॉलोनी, उपनगर के लोगों को मिलेगी समस्याओं से निजात - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर शहर के थाटीपुर मुरार हुरावली और सिटी सेंटर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है, इसके अंतर्गत मुरार कॉलोनी को तेंदुलकर रोड़ से जोड़ा जाएगा.

Mehra Colony will be connected with Tendulkar Road in gwalior
तेंदुलकर रोड से जुड़ेगी मेहरा कॉलोनी
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:33 PM IST

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर मुरार हुरावली और सिटी सेंटर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है, इसके अंतर्गत मुरार कॉलोनी को तेंदुलकर रोड से जोड़ा जाएगा. इस से इन क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों लंबे और भीड़ भरे आवागमन में आने- जाने में निजात मिलेगी और अन्य सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम होगा.

तेंदुलकर रोड से जुड़ेगी मेहरा कॉलोनी

उपनगर मुरार क्षेत्र में मेहरा गांव स्थित है, यहां लोगों को लश्कर क्षेत्र में जाने के लिए सचिन तेंदुलकर मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन उन्हें पहुंचने के लिए बारहदरी से हुरावली चौराहे तक आना पड़ता है, या फिर कच्चे और संकरे रास्ते से होकर सचिन तेंदुलकर रोड पर जाना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं के चलते प्रशासन ने मेहरा कॉलोनी और सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है.

खास बात यह है कि, मेहरा कॉलोनी से सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने में अतिक्रमण और विद्युत सब स्टेशन बड़ी समस्या है, जिन्हें जिला प्रशासन ने जल्द ही शिफ्ट करने की बात कही है और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इलाके का मुआयना किया है, अब अतिक्रमण हटा के चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लाइटिंग और डिवाइडर शामिल होंगे.

ग्वालियर। शहर के थाटीपुर मुरार हुरावली और सिटी सेंटर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है, इसके अंतर्गत मुरार कॉलोनी को तेंदुलकर रोड से जोड़ा जाएगा. इस से इन क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों लंबे और भीड़ भरे आवागमन में आने- जाने में निजात मिलेगी और अन्य सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम होगा.

तेंदुलकर रोड से जुड़ेगी मेहरा कॉलोनी

उपनगर मुरार क्षेत्र में मेहरा गांव स्थित है, यहां लोगों को लश्कर क्षेत्र में जाने के लिए सचिन तेंदुलकर मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन उन्हें पहुंचने के लिए बारहदरी से हुरावली चौराहे तक आना पड़ता है, या फिर कच्चे और संकरे रास्ते से होकर सचिन तेंदुलकर रोड पर जाना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं के चलते प्रशासन ने मेहरा कॉलोनी और सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है.

खास बात यह है कि, मेहरा कॉलोनी से सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने में अतिक्रमण और विद्युत सब स्टेशन बड़ी समस्या है, जिन्हें जिला प्रशासन ने जल्द ही शिफ्ट करने की बात कही है और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इलाके का मुआयना किया है, अब अतिक्रमण हटा के चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लाइटिंग और डिवाइडर शामिल होंगे.

Intro:ग्वालियर
उपनगर मुरार के लोगों को लंबे और भीड़ भरे आवागमन में आने जाने से बचाने के लिए जल्द ही नई सड़क की सौगात मिल जाएगी। जिससे थाटीपुर मुरार हुरावली और सिटी सेंटर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी और सड़क पर यातायात का दबाव भी कम होगा।Body:उपनगर मुरार क्षेत्र में मेहरा गांव स्थित है यहां लोगों को लश्कर क्षेत्र में जाने के लिए सचिन तेंदुलकर मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन उन्हें पहुंचने के लिए बारहदरी से हुरावली चौराहे तक आना पड़ता है अथवा कच्चे और संकरे रास्ते से होकर होने सचिन तेंदुलकर पर पड़ता है। स्थानीय लोगों की समस्या के चलते मेहरा कॉलोनी सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया कराया जा रहा है।Conclusion:खास बात यह है कि मेहरा कॉलोनी से सचिन तेंदुलकर मार्ग को जोड़ने में अतिक्रमण और विद्युत सब स्टेशन बड़ी समस्या है जिन्हें जिला प्रशासन ने जल्द ही शिफ्ट करने की बात कही है। जिला प्रशासन का कहना है कि मार्ग की बाधाओं को दूर कर जल्द ही चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा ।जिसमें लाइटिंग और डिवाइडर सभी होंगे।
बाइट- मुन्नालाल गोयल विधायक कांग्रेस
बाइट- अनुराग चौधरी कलेक्टर ग्वालियर
(महेश शिवहरे स्ट्रिगर ईटीवी भारत ग्वालियर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.