ग्वालियर। अयोध्या नगरी में आज राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर जहां देशभर में जश्न का माहौल है, वहीं ग्वालियर भी इससे अछूता नहीं रहा. इस पुनीत अवसर पर शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिला पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. दरसअल बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है.
प्रशासन ने बुधवार को स्थाई एवं अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं, आतिशबाजी के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. वहीं 25 स्थानों को चिन्हित कर एसडीएम लश्कर सीबी प्रसाद, एसडीएम झांसी रोड़ अनिल बनवारिया, एसडीएम मुरार एचबी शर्मा, एसडीएम प्रदीप तोमर अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे. जबकि एसडीएम डबरा राघवेन्द्र पाण्डेय, एसडीएम भितरवार अश्विनी रावत और एसडीएम घाटीगांव प्रदीप शर्मा अपना क्षेत्र संभालेंगे. एसडीएम के साथ 300 जवान तैनात रहेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी नजर रखेंगे. वहीं कोविड-19 के तहत नियमों का पालन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने की पूरी तैयारी है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.