ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती किस शराबबंदी अभियान को समर्थन मिलना दिखाई दे रहा है, उमा भारती के इस अभियान में अब शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का भी साथ मिला है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह शराबबंदी के खिलाफ लोगों से अभियान चलाने की अपील कर रहे हैं, साथ ही उन्हें शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प भी दिलाया.
अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत: ग्वालियर में झलकारी बाई की जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पहुंचे थे, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर पहली बार शराबबंदी अभियान का समर्थन करते हुए नजर आए. उन्होंने शराबबंदी के खिलाफ लोगों को अभियान चलाने की अपील की और साथ ही कहा कि शराबबंदी अभियान में खुद प्रद्युमन सिंह तोमर उसके साथ है, उसमें वे कदम से कदम मिलाकर साथ रहेंगे. इसके अलावा तोमर ने 'इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत' की भी बात कही.
Uma Bharti: ट्रेलर दिखा फिर क्यों चुप्पी साध गई हैं उमा भारती, शराबबंदी पर साध्वी का यू-टर्न
शराबबंदी को लेकर उमा मुखर: बता दें कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार सरकार के खिलाफ मुखर है, यही कारण है कि वह कई बार चेतावनी भी दे चुकी है कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी और वह जल्द ही अभियान शुरू करेगी.