ग्वालियर| किले परिसर में रहने वाली एक युवती ने किले की दीवार से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने किन कारणों के चलते ये कदम उठाया इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. परिजनों द्वारा मृतक की पहचान नंदिनी थापा के तौर पर हुई है.
किले परिसर में रहने वाली मृतक नंदिनी थापा एक दिन पहले अपने घर से किसी को बिना बताए निकल गई थी. जिसकी तलाश घरवाले कर रहे थे. कॉफी ढूंढने पर जब वो नहीं मिली तो उसके परिजनों ने बहोड़ापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पड़ोस में ही रहने वाले 8 साल के बच्चे ने नंदिनी थापा के परिवार वालों को बताया की मृतिका को उसने किले की दीवार पर खड़ा हुआ देखा था. जिसके बाद परिवार वालों ने उसे किले की तलहटी में तलाशना शुरू कर दिया. नंदिनी थापा की लाश किले की तलहटी में मिली. जिसकी सूचना पड़ाव थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नंदिनी थापा के पिता और उनकी पत्नी प्राइवेट जॉब करते हैं. उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी को बताकर कुछ काम से बाजार गए हुए थे, जब वो घर लौटे तो उन्हें उनकी बेटी नहीं मिली. जब उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि वो गुरुद्वारे पर लंगर खाने गई है. ज्यादा समय गुजर जाने पर भी जब नंदनी घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दी.