ग्वालियर। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि सिंधिया को साउथ दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे थे जिसके बाद सिंधिया का कोरोना टेस्ट किया गया. ज्योतिरादित्य और राजमाता माधवी राजे की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर उनके समर्थकों को पता चली तो लोग सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए हैं.
जय विलास पैलेस पर उनके समर्थकों का आना जाना लगा हुआ है. हालांकि मीडिया से बात करने के लिए कोई तैयार नहीं है. सिंधिया और उनका परिवार इस समय दिल्ली में है. महल में इस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है.
प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा यह महल अब सूना पड़ा है. बता दें कि आगामी उपचुनाव में इस महल की बड़ी भूमिका रहने वाली है. बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं से चंबल की राजनीति का संचालन करते हैं. ऐसे में उनका स्वास्थ्य खराब होना बीजेपी के लिए बैचेनी बढ़ाने वाली बात है.