ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में बीएससी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दो बार रिजल्ट घोषित करने और पास छात्रों को फेल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया. आखिरकार यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को आश्वासन देना पड़ा कि 10 दिन के भीतर निःशुल्क रिवैल्युएशन किया जाएगा और छात्रों को कापियां भी दिखाई जाएगी.
बता दें विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी काम देख रही एक प्राइवेट कंपनी ने 2 अक्टूबर को बीएससी सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. जिसमें ज्यादातर छात्र पास थे. लेकिन जब 7 अक्टूबर को रिवाइज रिजल्ट आया तो उसमें करीब 15 फीसदी बच्चों को फेल कर दिया गया था. जिसके चलते छात्रों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया था.
छात्र नेता सचिन कुमार ने बताया कि आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की फ्री रैवेल्युएशन और कंपनी की लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को मान लिया गया है.